इटावा पुलिस द्वारा 25 हजार रू0 के इनामी वांछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

मनोज कुमार राजौरिया इटावा: जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री आकाश तोमर द्वारा चलाये जा रहे अभियान के क्रम में एवं अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण इटावा व क्षेत्राधिकारी सैफई के नेतृत्व में थाना चौबिया से 25000 रु0 के ईनामी वाछिंत अभियुक्त को थाना सैफई पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया ।
आज दिनांक 25.09.2020 को संदिग्ध व्यक्ति/ वाहन चैकिंग के दौरान थाना सैफई पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना दी गई कि मु0अ0सं0 174/2020 धारा 60,63 आबकारी अधि0 व 420,467,468,471,272,182,211 भादवि थाना चौबिया से संबंधित वांछित अभियुक्त ग्राम सैफई की ओर एक टैम्पो में सवार होकर आ रहा है । इस सूचना के आधार पर तत्काल कार्यवाही करते हुए थाना सैफई पुलिस द्वारा सैफई की तरफ से आने वाले सभी टैम्पो की चैकिंग की जाने लगी तभी टैम्पो में से उतरकर एक युवक भागने लगा तो पुलिस टीम द्वारा आवश्यक बल प्रयोग करते हुए उक्त अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया । जिसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 01 तमंचा 315 बोर व 02 जिन्दा कारतूस बरामद हुए । पुलिस पूछताछ मे गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा अपना नाम अकिंत पुत्र भारत सिंह निवासी छदामी थाना चौबिया बताया । जो कि थाना से चौबिया से मु0अ0सं0 174/2020 धारा 60,63 आबकारी अधि0व 420,467,468,471,272,182,211 भादवि में वाछिंत एवं 25 हजार रु0 का इनामीं अभियुक्त भी है ।
उक्त गिरफ्तारी एवं बरामदगी के संबंध में थाना सैफई पर अभियुक्त के विरुद्ध मु0अ0स0 225/2020 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही प्रचलित है ।
गिरफ्तार अभियुक्त
1. अंकित कुमार पुत्र भारत सिंह निवासी छदामी थाना चौबिया