मेरठ न्यूज: तहसील आवास व कार्यालयों की दीवारें हुई जर्जर

संवाददाता: रेनू
मेरठ तहसील में पीछे बने मकान जहा पर तहसील कार्यालय के ऑफिस भी बने हुए हैं। मकानों की और ऑफिसों की हालत जर्जर है। ऑफिसों में ना तो शौचालय की कोई सुविधा है। ना ही पीने के पानी की कोई सुविधा है। ऑफिस के चारो तरफ गंदगी के साथ साथ जगल जैसे हालात बने हुए हैं। जहा बरसात के मौसम में पैदल चलने वालो के लिए मुसीबत बनी रहती है।
घरों के आस पास जंगल जैसे हालात बने होने के कारण जहरीले सांप, कीड़े कांटे का काटने का डर बना रहता है। जबकि सरकार की तरफ से सरकारी मकानों और ऑफिसों की मरम्मत के लिए सुविधा उपलब्ध कराई जाती है। उसके बाद भी हालत खराब हुई पड़ी है। ऑफिस में आने जाने वाली जनता के लिए बैठने की सुविधा हवा पानी की पूर्ण सुविधा उपलब्ध होनी चाहिए। भारी बारिश के मौसम में जर्जर मकानों और ऑफिसों में दुर्घटना का भय बना रहता है। क्योंकि अक्सर बारिश के मौसम में जर्जर मकानों और ऑफिसों की छत आदि के गिरने का डर बना रहता है।