संवाददाता: रेनू
मेरठ जिले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ, पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल नेतृत्व व निर्देशन में तथा क्षेत्राधिकारी सिविल लाईन के सफल पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक थाना नौचन्दी की अगुवाई में 17 जून को प्रातःकाल गृहभेदन के अपराध मे वाछिंत चल रहा अभियुक्त सचिन पुत्र राजेश निवासी गली नंबर 02 सिद्धार्थनगर शेरगढ़ी थाना मेडिकल जनपद मेरठ को गिरफ्तार किया गया। उल्लेखनीय है कि 05 मार्च को जे-3 शास्त्रीनगर में अभियुक्तगण रोबिन, सचिन व प्रिन्स द्वारा श्री विशाल जैन पुत्र महावीर प्रसाद जैन निवासी जे-3 शास्त्रीनगर थाना नौचन्दी मेरठ के निर्माणाधीन मकान मे घुसकर सामान चोरी कर लिया था, जिसके सम्बंध में थाना नौचन्दी पर मुकदमा अपराध संख्या -089/2021 धारा 457/380/411 पंजीकृत हुआ था तथा अभियुक्त रोबिन व प्रिन्स को माल के साथ पूर्व मे ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है, परन्तु अभियुक्त सचिन अभियोग में लगातार फरार चल रहा था । आज 17 जून को मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त सचिन को उसके ठिकानों पर दबिश देकर गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्त को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
गिरफ्तारी अभियुक्तगणः- सचिन पुत्र राजेश निवासी गली नंबर 02 सिद्धार्थनगर शेरगढ़ी थाना मेडिकल जनपद मेरठ।
गिरफ्तार करने वाली टीम असबात हुसैन, संजीत कुमार, मोहित पंवार शामिल थे।