जनपद प्रतापगढ विकास खण्ड मान्धाता के ग्राम सभा सराय भीमसेन में बनी गौ रक्षा का सच
सरकार के मंशा पर फेर रहें पानी जिम्मेदार अधिकारी
रिपोर्ट गुलाब चंद गौतम प्रतापगढ
प्रतापगढ जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी प्रतापगढ़ पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ यदि चाहे तो क्यो नही दर्ज कर रहे हैं गौहत्या का मुकदमा प्रधान और संबंधित कर्मचारियों के ऊपर दुर्भाग्यपूर्ण रवैया है।
इन लोगों का यदि प्रधान नहीं जिम्मेदार तो मोबाइल से डिलीट क्यो करवा रहे थे वीडियो फोटो सराय भीमसेन गोशाला में मृत पड़ी गायों की खबर छपने से नाराज प्रधान ने जेठवारा थाने में दी तहरीर FIR दर्ज कराने का किया है ।
विकासखंड मांधाता के ग्राम सभा सराय भीमसेन में बनी अस्थाई आश्रय गोवंश में लोगों द्वारा बराबर जानकारी मिल रही थी कि गौशाला में गाय भूख से दम तोड़ रही हैं जिस की हकीकत जानने के लिए रविवार को पत्रकारों की एक टीम ने गौशाला का निरीक्षण किया तो दर्जन भर से अधिक गोवंश गौशाला के अंदर व आस पास की झाड़ियों में मृत पड़े मिले
इसकी कवरेज करते समय ग्राम प्रधान मोहम्मद इरशाद भी पहुंच गए और गुंडागर्दी पर उतारू हो गए । जिसके बाद उन्होंने जबरन पत्रकारों से फोटो वीडियो डिलीट करने को कहा लेकिन पत्रकारों ने फोटो वीडियो डिलीट नहीं किया और खबर को प्रसारित भी किया ।
ग्राम प्रधान ने जेठवारा थाने में लिखित तहरीर दी है हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि तहरीर किसके खिलाफ दी गई है इसके पूर्व भी गौशाला में मृत पड़ी गायों की खबर प्रकाशित करने पर प्रधान ने देख लेने की बात व्हाट्सएप पर मैसेज कर कर कही थी ।
देश के चौथे स्तंभ से इस तरह प्रधान की गुंडागर्दी करना फोटो वीडियो डिलीट न करने पर तहरीर देना यह वाई चौथे स्तंभ के लिए आने वाले समय में घातक साबित होगा ।