Vaishali News : पिकप चालक ने हाईवा मे मारी टक्कर , पिकप वैन के परखच्चे उड़े

संवाददाता राजेन्द्र कुमार हाजीपुर वैशाली।महुँआ-ताजपुर सड़क मार्ग के कृषि फार्म के निकट करीब 3बजे के करीब गुल्ला टुटने की वजह से तीन दिनो से उक्त मार्ग पर खराब पड़े स्टोन चीप लदी हाईवा मे ताजपुर की ओर से आ रहे एक अनियंत्रित रफ्तार के केला लदी बोलोरो पिकप वैन चालक ने हाईव ने जोरदार टक्कर मार दी।
जिससे पिकप वैन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक यह घटना करीब3:00सजे की है।उनलोगो ने अनूसार जब यह घटना घटित हूई उस वक्त लोग गहरे नीद मे थे उक्त लोगो ने आशंका वयक्त करते हूए बताया की चालक को नीद आने की वजह से यह घटना घटित होना बताया जा रहा है।
घटना के बाद पिकप वैन के चालक व उपचालक कोई अता पता नही चल पाना स्थानीय लोगो के बीच चर्चा का विषय बना हूआ है।वही इस संबंध मे पुछे जाने पर इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष कृष्णिनंद झा ने भी अनभिज्ञता जाहिर की है।