अम्बेडकर नगर : समाजसेवी व वरिष्ठ स.पा. नेता द्वारा दीप प्रज्वलित कर कराया गया रामलीला का भब्य शुभारंभ

संवाददाता-लालचन्द
जनपद-अम्बेडकरनगर के तहसील-आलापुर अंतर्गत नवसृजित नगर पंचायत जहाँगीरगंज में श्री योगेन्द्र नाथ तिवारी द्वारा अपने सहयोगी कार्यकर्ताओं व शुभचिन्तकों के साथ गौरक्षक रामलीला समिति माधवपुर जहाँगीरगंज के रामलीला कार्यक्रम स्थल पर पहुंच कर दीप प्रज्वलित करते हुए आज की लीला का भब्य शुभारंभ किया गया।ततपश्चात उन्होंने अपने सम्बोधन में गौरक्षक रामलीला समिति के सम्मानित सदस्यों व सहयोगियों के सफल प्रयास से लगातार 76 वर्ष से चल रही रामलीला के लिए रामलीला कमेटी के सदस्यों का धन्यवाद किया।
साथ ही साथ कहा कि रामलीला की नीव रखने वाले स्वत्रंता सग्राम सेनानी सत्यनारायण दूबे,भगौती यादव, श्रीराम नेता आदि लोगों को याद करते हुए कहा कि रामलीला कमेटी उनके आदर्शों को आज भी जीवित रखी है।श्री तिवारी जी द्वारा विश्व कल्याण व मानव सद्भावना के लिए भगवान श्री राम की प्रार्थना करते हुए विस्तार पूर्वक अपने विचार रख कर उपस्थित श्रोतागण,श्री अयोध्या धाम से आए कलाकार व गौरक्षक रामलीला समिति के सदस्यों को धन्यवाद दिया गया।
इस मौके पर राम हित साहू,मिन्की दूबे,सानू दूबे,ओमकार साहू,रानू दूबे,फूल चन्द कन्नौजिया,गोपाल,सोनू, सन्दीप,राजकुमार,विकास यादव, केकेसी सहित सैकड़ों से अधिक की संख्या में लोग मौजूद रहे।