Agra UP : औटा कार्यकारिणी की प्रथम बैठक विश्वविद्यालय स्थित शिक्षक संघ के कार्यालय में सम्पन्न

आगरा संवाददाता : औटा कार्यकारिणी की प्रथम बैठक विश्वविद्यालय स्थित शिक्षक संघ के कार्यालय में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता डॉ ओमवीर सिंह जी तथा संचालन महामंत्री डॉ भूपेंद्र कुमार चिकारा द्वारा किया। औटा कार्यालय में पूर्व महामंत्री डॉ निशांत चौहान जी ने स्वागत किया।
बैठक में समस्त कार्यकारिणी ने प्राथमिकता से विश्वविद्यालय शीतकालीन अवकाश के संदर्भ में जारी किये गये आदेश पर चर्चा की गई। आज इसी काम को प्राथमिकता देते हुए इस आदेश को संशोधित करवाने का एकसुर से निर्णय लिया गया।
जिसके उपरांत समस्त कार्यकारिणी कुलपति महोदय से शिष्टाचार भेंट की। कुलपति महोदय के साथ में पूरी कार्यकारिणी का परिचय कराया गया। अध्यक्ष डॉ ओमवीर सिंह एवं महामंत्री डॉ भूपेन्द्र कुमार चिकारा ने शीतकालीन अवकाश के संबंध में आदेश को संशोधित किए जाने के निवेदन किया। जिस पर कुलपति महोदय ने संशोधित आदेश जारी करने का निर्देश दिया। इसके अलावा भी शिक्षक एवं छात्रों के अन्य समस्याओं पर भी चर्चा की गयी।
आज की कार्यकारिणी की बैठक में डॉ दिग्विजय पाल सिंह, डॉ अमर कुमार धारीवाल जी, डॉ अनुराधा गुप्ता, डॉ संजय जैन जी, डॉ श्याम गोविंद सिंह, डॉ शशिकांत पांडेय, डॉ निर्मला सिंह, डॉ निर्भय सिंह, डॉ सतीश श्रीवास्तव, डॉ गौरव कौशिक, डॉ पूनम तिवारी, डॉ अनुराग पालीवाल, डॉ सुनील बाबू चौधरी, डॉ एम पी सिंह डॉ प्रवीन कुमार डा साहब सिंह , डॉ अमर प्रकाश, डॉ कुलदीप सिंह उपस्थित थे।