Breaking Newsई-पेपरउतरप्रदेश
थाना जगदीशपूरा क्षेत्र के अवधपुरी चौकी के कलवारी गाँव में सरसो के खेत मे मिला अज्ञात युवक का शव

आगरा – थाना जगदीशपूरा क्षेत्र के अवधपुरी चौकी के कलवारी गाँव के 100 फूटा रोड पर सरसो के खेत मे कल देर रात शुक्रवार को एक अज्ञात युवक का शव मिला, जिसे देखकर लोगो मे दहसत मच गई, किसी हथियार से की गई है हत्या, सुबह तड़के राहगीरों की सुचना पर पहुंची पुलिस।
मिली जानकारी के अनुसार बता दे की कल बीते देर रात कलवारी गाँव मे 100 फूटा चौराहा के नजदीक सरसो के खेत मे राहगीरों को एक युवक का शव दिखा मिला, क्षेत्र मे सनसनी मच गई राहगीरों ने सुबहा पुलिस को संपर्क कर बुलाया लोगो ने बताया की मृतक के हाथ पर नरेंद्र नाम गुदा हुआ है।
पुलिस ने लोगो की भीड़ हटा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, स्थानीय लोगो का कहना है की मृतक युवक घायल अवस्था मे मिला था, जैसे किसी ने उसको धारदार हथियार से मारा हो।