संवाददाता पंकज कुमार । अंबेडकर नगर जिला प्रशासन का खान मुबारक व उनके गुर्गों पर कार्यवाही किये जाने को सिलसिला जारी है। खेत जुतवाने एवं बीस कमरों को गिरवाने के बाद प्रशासन ने खान मुबारक व उनके परिचितों की गाड़ियों को कुर्क कर दिया है।

प्रशासन खान मुबारक के हरसम्हार स्थित मकान को भी गिरवाने की तैयारी में लगा हुआ है। जानकारी के अनुसार हंसवर थाने में एक स्कार्पियों व एक सफारी गाड़ी को जिलाधिकारी द्वारा गैगेंस्टर एक्ट में कुर्क किया गया है। जबकि अलीगंज थाने में एक जेसीबी, एक डम्फर व एक मोटर साइकिल को कुर्क किया गया है।
जाहिर है कि प्रशासन माफिया खान मुबारक पर किसी भी तरह की रहमदिली नही बरतना चाहता। सूत्रों की मानें तो जिलाधिकारी की अनुमति मिलने के बाद हरसम्हार स्थित उसके घर पर कार्यवाही की जा सकती है।