संवाददाता: रेनू
मेरठ जिले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ, पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल नेतृत्व व निर्देशन में तथा क्षेत्राधिकारी कोतवाली के सफल पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक थाना देहली गेट की अगुवाई में 08 जून को खैर नगर चौराहा थाना देहली गेट मेरठ से अभियुक्त साद पुत्र बाशित निवासी गुलर वाली गली मौहल्ला खैरनगर थाना देहली गेट मेरठ गिरफ्तार किया गया. अभियुक्त साद पुत्र बाशित निवासी उपरोक्त के विरुद्ध दिनांक 07 जून को वादी यासीन पुत्र साबू निवासी कोटला थाना देहली गेट मेरठ के पुत्र फरहान को उधार के पैसे मांगने को लेकर जान से मारने की नीयत से फायरिंग करने के सम्बन्ध मे थाना देहली गेट पर मुकदमा अपराध संख्या 187/2021 धारा 307/504/506 पंजीकृत किया गया। नामजद अभियुक्त साद पुत्र बाशित निवासी गुलर वाली गली मौहल्ला खैरनगर थाना देहली गेट मेरठ को थाना देहली गेट पुलिस टीम द्वारा 08 जून को समय मुखबिर की सूचना पर खैर नगर चौराहा थाना देहली गेट मेरठ से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त साद के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर व 02 जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद हुये बरामदगी के आधार पर अभियुक्त साद के विरूद्ध थाना देहली गेट पर मुकदमा अपराध संख्या 189/2021 धारा 3/25 आयुध अधिनियम पंजीकृत कर त्वरित कार्यवाही करते हुये नामजद अभियुक्त शाद को गिरफतार कर जेल भेजा गया है।गिरफ्तारी अभियुक्त– साद पुत्र बाशित निवासी गुलर वाली गली मौहल्ला खैरनगर थाना देहली गेट मेरठ। बरामदगी का विवरण
एक तमंचा 315 बोर व 02 जिंदा कारतूस 315 बोर।
गिरफ्तार करने वाली टीम
प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र त्यागी जी थाना देहली गेट मेरठ, मोहसिन अहमद, अमित कुमार, सन्दीप कुमार शामिल थे।