मेरठ न्यूज: नशीली गोलिया अलप्राजोलाम के साथ अभियुक्त गिरफ्तार।

संवाददाता: रेनू
मेरठ जिले में 27 मई को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन मे क्षेत्राधिकारी कोतवाली के पर्यवेक्षण मे कार्यवाही करते हुये चैकिंग अभियान के दौरान व कोविड-19 की बन्दी का पालन कराते हुए तथा तलाश वांछित अपराधी मे उपनिरीक्षक रतनलाल शर्मा, शैलेन्द्र सिंह व महेन्द्र सिंह के द्वारा मुखबिर की सूचना पर समय करीब 08:15 बजे अभियुक्त शहजाद पुत्र महबूब निवासी मौहल्ला वैरियान जानसठ थाना जानसठ जिला मुजफ्फरनगर, सुहैल पुत्र मोहम्मद शादिक उर्फ निन्वा निवासी मकान नंबर 167 कोठी अतानस जली कोठी थाना देहली गेट मेरठ को हिरासत पुलिस लिया गया। शहजाद उपरोक्त के कब्जे से 26 पत्ते जिसमे 260 नशीली गोलिया अलप्राजोलाम 0.5 एम जी एल्प्रासेफ 0.5 व सुहैल उपरोक्त के कब्जे से 28 पत्ते जिसमें 280 नशीली गोलिया अलप्राजोलाम 0.5 एम जी एल्प्रासेफ 0.5 बरामद हुई। जिसके सम्बन्ध मे थाना देहली गेट पर मुकदमा अपराध संख्या 175/21 धारा-8/21एनडीपीएस एक्ट बनाम शहजाद व मुकदमा अपराध संख्या 176/21 धारा 8/21 एनडीपीएस बनाम सुहैल पजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता –शहजाद पुत्र महबूब निवासी मौहल्ला वैरियान जानसठ थाना जानसठ जिला मुजफ्फरनगर, सुहैल पुत्र मोहम्मद शादिक उर्फ निन्वा निवासी मकान नंबर 167 कोठी अतानस जली कोठी थाना देहली गेट मेरठ।