आगरा में ईटों और मलवे की ओवर लोडिंग ट्रैक्टर-ट्रॉलीयों का आतंक

प्रताप सिंह आज़ाद। आगरा में ईटों और मलवे की ओवर लोडिंग ट्रैक्टर-ट्रॉलीयों का आतंक।हर की सड़कों और चौराहों पर खुलेआम दौड़ रही हैं । ईटों और मलवे की ओवर लोडिंग ट्रैक्टर-ट्रॉलीयां दिनभर इधर से उधर भीड़ बाले इलाकों में बिना पुलिस और प्रशासन की रोक टोक के फर्राटा भरी हैं । ओवर लोडिंग ट्रैक्टर-ट्रॉलीयांके कारण शहर में कई जगह हादसे और जाम लग जाता हैं।
आज भी थाना सदर के सोहल्ला में ओवर लोड ईंटो की ट्रैक्टर-ट्रॉली मकान के छज्जे से टकराई, गाटर टूटे,कई लोग बालबाल बचें।
2 दिन पूर्व भी ट्रैक्टर पलट जाने से 10 लोग घायल हुए थे।बच्चे सड़कों पर खेलते हैं कभी भी कोई गंभीर हादसा हो सकता है।
जबकि ट्रैक्टर किसान की खेती में काम की परमिशन है लेकिन ट्रैक्टर का प्रयोग खनन, मलवा,मिट्टी, ईट भरकर सड़कों पर दौड़ रहे हैं।ओवरलोड इतना है कि ट्रॉली से भी डेढ़ गुना ईट ए भरकर ले जा रहे हैं।