पानकुँवर इण्टरनेशनल स्कूल में शिक्षक सम्मान समारोह के तहत शिक्षकों को सम्मानित किया गया
महेश कुमार इटावा। मानिकपुर मोड़ ग्वालियर बाईपास स्थित शहर के प्रगतिशील विद्यालय पानकुँवर इण्टरनेशनल स्कूल में पूर्व निर्धारित शिक्षक सम्मान समारोह के तहत पानकुँवर सम्मान-2020 से जनपद इटावा के सेवानिवृत प्रधानाध्यापकों एवं अन्य प्रबुद्धजनों व विद्यालय में कार्यरत् शिक्षकों को इटावा जिलाधिकारी श्री जे.बी.सिंह महोदय द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जनपद इटावा के जिलाधिकारीश्री जे0बी0 सिंह एवं सह जिलाविद्यालय निरीक्षक श्री मुकेश यादव द्वारा कार्यक्रम की शोभा में सम्मान पत्र भेंट किए गए।
कार्यक्रम का शुभारम्भ जिलाधिकारी द्वारा माँ सरस्वती एवं डॉ0 सर्वपल्लीराधाकृष्णन के चित्रों पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित करके किया गया।कार्यक्रम में विद्यालय के प्रबन्धक एवं प्रधानाचार्य श्री कैलाशचन्द्र द्वारा जिलाधिकारी महोदय को अंगवस्त्र एवं प्रतीक चिह्न भेंट कर उनका स्वागत किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी महोदय ने अपने संबोधन में कहा कि -चूँकि शिक्षक ही प्रत्येक मनुष्य को उसके जीवन में सही एवं गलत तथ्यों से परिचित कराता है इस लिए वह राष्ट्र एवं समाज का निर्माता कहलाता है।उनका सम्मान करना हम सबका दायित्व है और विशेष रूप से सेवानिवृत शिक्षक हमारी अमूल्य धरोहर हैं जिनका सम्मान करना मैं अपना सौभाग्य मानता हूँ।
इस अवसर पर बोलते हुए सह जिला विद्यालय निरीक्षक श्री मुकेश यादव जी ने कहा कि राष्ट्र एवं समाज को सुदृढ़ करने का दायित्व जिस प्रकार से एक शिक्षक निभाता है । ये कार्य किसीअन्य के द्वारा किया जाना सम्भव ही नहीं है ।इसलिए हम कह सकते हैं कि सही मायनों में एक शिक्षक ही राष्ट्र को मजबूत एवं सुशिक्षित समाज प्रदान करता है।
कार्यक्रम में श्री मुलायम सिंह, श्री बृजानन्दजी, श्रीअभयराम सिंह जी, श्री वीरेन्द्र सिंह जी, श्रीरामयश जी, श्री रामप्रकाशजी, श्री साधव सिंह पूर्वबी.एस.ए., श्री कर्मराजजी पूर्व सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी, प्रो0 रामसेवकजी अध्यक्ष लोक सेवाआयोग उ0प्र0 एवं पूर्व प्रवक्ता के0के0 डिग्री कॉलेज आदि को सम्मानित किया गया।
श्री स्वदेश डिकोस्टा एवं मिस अपर्णा श्रीवास्तव द्वारा संगीत का कार्यक्रम एवं शिवराज सिंह द्वारा मंच का सफल संचालन किया गया। इस अवसर पर माँ नारायणी इंटर कॉलेज जसवंतनगर के प्रबंधक मोहित कुमार द्वारा शिक्षकों को भेंट प्रदान की गई। कार्यक्रम मे सुरेश चंद्र रिटायर्ड असिस्टेंट कमांडेंट एवं रामबरन सिंह उपस्थित रहे।