Breaking Newsउतरप्रदेशमेरठ

मेरठ न्यूज: थाना कोतवाली पुलिस द्वारा लूट की घटना का सफल अनावरण 02 अभियुक्त गिरफ्तार, चोरी की मोटर साइकिल व नकदी बरामद

संवाददाता: रेनू

मेरठ जिले में दिनांक 02-03 जुलाई को रात्रि 11:00 बजे मे दो अज्ञात मोटर साइकिल सवार व्यक्तियो द्वारा श्रेष्ठ ठाकुर निवासी 173/2 शास्त्रीनगर थाना नौचन्दी मेरठ जोकि डिश का काम करता है । काम समाप्त कर अपनी मोटरसाइकिल से हापुड अड्डे की तरफ से अपने घर जा रहा था । अज्ञात व्यक्तियों द्वारा गोला कुँआ रोड पर श्रेष्ठ ठाकुर उपरोक्त को रोककर पर्स जिसमे 4200/- रूपये थे लूट कर फरार हो गये थे । जिसके संबंध मे थाना कोतवाली पर मुकदमा अपराध संख्या 123/21 धारा 392/506 बनाम दो व्यक्ति अज्ञात के विरूद्ध पंजीकृत हुआ था । लूट के सफल अनावरण हेतु थाना हाजा पर एक टीम गठित की गयी थी ।

मुखबिर की सूचना पर 08 जुलाई समय 04:30 बजे चैकिंग एवं गस्त के दौरान दो शातिर लुटेरों को मय लूट के माल के गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त हुयी । अभियुक्त गण के कब्जे से लूट में प्रयुक्त मोटर साइकिल स्पैलन्डर रंग लाल रजिस्ट्रेशन नंबर यूपी15एडी8436 व 1700/- रूपये बरामद हुये । आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त गण का नाम पता जुबैर उर्फ कुल्लक पुत्र इस्लाम निवासी बेकरी वाली गली चार खम्बा रोड समर गार्डन थाना लिसाडी गेट मेरठ उम्र 20 वर्ष (टायर पंचर का काम)। जीशान पुत्र मोईन निवासी बुनकर नगर चौपले के पास इस्लामाबाद वाली गली चार बन्द गली थाना लिसाडी गेट मेरठ ( कम्प्यूटर मशीन कपडे का काम)। बरामदगी का विवरण
एक मोटर साइकिल UP15AD 8436 SPLENDOR लाल रंग लूट मे प्रयुक्त, 1700 रूपये नगद।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स