Bihar news जिले में प्रथम बार एक हेक्टेयर क्षेत्र में स्ट्रॉबेरी की खेती करायी जायेगी
संवाददाता मोहन सिंह बेतिया
जिलाधिकारी ने कहा कि राष्ट्रीय बागवानी मिशन एवं मुख्यमंत्री बागवानी मिशन अंतर्गत क्रियान्वित योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित कराया जाय ताकि जिले के किसान लाभान्वित हो सके। उन्होंने कहा कि जिले को बागवानी क्षेत्र अंतर्गत अग्रणी बनाने की दिशा में विभागीय दिशा-निर्देशों के अनुरूप तेजी के साथ कार्य करना होगा और निर्धारित लक्ष्य को पूरा करना होगा। जिलाधिकारी कार्यालय प्रकोष्ठ में आयोजित समीक्षात्मक बैठक में सहायक निदेशक, उद्यान को निदेशित कर रहे थे।
सहायक निदेशक, उद्यान द्वारा बताया गया कि विभाग द्वारा इस वर्ष राष्ट्रीय बागवानी मिशन 2022-23 के अंतर्गत केला के सघन बागवानी हेतु 150 हेक्टेयर, आम के सघन बागवानी हेतु 25 हेक्टेयर, पपिता के सघन बागवानी हेतु 10 हेक्टेयर तथा गेंदा फूल की खेती हेतु 20 हेक्टेयर का लक्ष्य जिले को दिया गया है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष प्रथम बार प्रायोगिक तौर पर 01 हेक्टेयर में स्ट्रॅबेरी की भी खेती करायी जायेगी।
उन्होंने बताया कि निदेशालय से प्राप्त लक्ष्य के आलोक में ऑनलाइन आवेदन प्राप्त करने की प्रक्रिया प्रारंभ है। जो भी कृषक योजना का लाभ लेना चाहते हैं वे http://horticulture.bihar.gov.in/HORTMIS/NHM/OnlineAppNHM.asPx पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि सघन बागवानी केला में प्रति हेक्टेयर 3086 पौधे, आम में प्रति हेक्टेयर 400 पौधे एवं पपिता में प्रति हेक्टेयर 2500 पौधे लगाये जाते हैं। कृषकों को इस योजना में केले की जी-09 एवं पपिता की रेड लेडी वेराईटी उपलब्ध कराया जाता है।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री बागवानी मिशन अंतर्गत मशरूम कीट, मधुमक्खी बक्सा, प्लास्टिक कैरेट, फुट ट्रेप बैग, एफएलडी का वितरण सहित किसानों के लिए प्रशिक्षिण शिविर का आयोजन किया जाना है। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन पोर्टल अभी नहीं खुला है। योजना का प्रचार-प्रसार किसानों के मध्य कराया जा रहा है। जीविका/सहकारिता कार्यालय को भी लक्ष्य हेतु सूचित किया गया है।




