Breaking Newsआगराउतरप्रदेश

कोसीकलां स्टेशन पर चलाया गया विशेष टिकट जांच अभियान

 

Agra News।  मंडल रेल प्रबंधक आगरा श्री तेज प्रकाश अग्रवाल के निर्देशानुसार व वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आगरा श्री हर्षकेश मौर्या के निर्देशन मे सहायक वाणिज्य प्रबंधक कोचिंग आगरा श्री वीरेंद्र सिंह के नेतृत्व में दिनांक-07.06.2025 को कोसीकलां स्टेशन पर अनाधिकृत यात्रा करने वालों के विरूद्ध विशेष टिकट जांच अभियान चलाया गया, जिसके अन्तर्गत कोसीकलां स्टेशन पर गाड़ी संख्या 64905, 64903, 14211,12189,12138, 18238,12618,12808, 11906 व 09310 गाड़ियों में सघन जांच कराई गई ।

कोसीकलां स्टेशन पर चलाया गया विशेष टिकट जांच अभियान

इस अभियान में कुल 329 यात्रियों से जुर्माना स्वरुप ₹ 141770/- रु रेल राजस्व अर्जित किया गया । जिसमे 242 बिना टिकट यात्रियों से रु-103940/- अनाधिकृत यात्रा करने बाले 84 यात्रियों से रु.-37530/- तथा 03 यात्रियों से गंदगी फैलाने/धूम्रपान करने के फलस्वरूप रु.-300/- का जुर्माना वसूल किया गया। उक्त जांच के दौरान रुँधी, शोलाका एवं होडल स्टेशनों की टिकट विंडो सेल पर यात्रियों की लंबी लाइन लगी नजर आई ।

इस चेकिंग की मॉनिटरिंग श्री भूलेश पाण्डेय मंडल वाणिज्य निरीक्षक/कोसीकलां ,श्री बाबूलाल मुख्य टिकट निरीक्षक सामान्य मथुरा,श्री अशोक सिंह मुख्य टिकट निरीक्षक आगरा के द्वारा की गयी, रेल सुरक्षा बल, राजकीय रेलवे पुलिस एवम अन्य टिकट जांच कर्मचारी मौजूद रहे ।

जनसंपर्क अधिकारी कु. प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि इस प्रकार की जांच मंडल में निरंतर कराई जा रही हैं, जिससे बिना टिकट यात्रा ,अनियमित यात्रा ,बिना बुक लगेज, गंदगी फ़ैलाने वालों यात्रियों पर रोक लगाई जा सके ।अतः यात्रियों से अनुरोध है कि वह उचित यात्रा टिकट लेकर एवम निर्धारित सीमा से अधिक सामान को बुक कराकर ही यात्रा करे तथा रेल परिसर में गंदगी न फैलाए ।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स