मेरठ न्यूज: होली के त्योहार के चलते विशेष अभियान।

संवादाता: मनीष गुप्ता
मेरठ जिले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व पुलिस अधीक्षक नगर/ग्रामीण व सहायक पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी ग्रामीण/नगर के आदेशानुसार सभी थानाध्यक्षों ने अपने अपने क्षेत्र में जगह जगह टीम बनाकर चेकिंग अभियान चलाया। थाना पुलिस द्वारा त्योहारों के दृष्टिगत शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु अपने-अपने थाना क्षेत्रों में मुख्य बाज़ार, चौराहों एवं भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर पैदलगश्त/चेकिंग की जा रही है। चेकिंग करने का मुख्य कारण होली पर कोई भी संधिग्ध व्यक्ति किसी भी घटना को अंजाम ना दे सके। कानून व्यवस्था को दुरुस्त रखते हुए विशेष दिशा निर्देश दिए गए। व मेरठ जिले में आज जगह जगह गाड़ियों की चेकिंग भी की गई। इसी के साथ संधिग्ध व्यक्ति वाहन चालकों की भी चेकिंग की गई। ताकि कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रकार से होली के त्योहार पर शांति व्यवस्था को भंग ना कर सके।