Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar news निगम वार्ड 6 से सरफराज अहमद की चुनावी हुंकार

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

बेतिया नगर निगम में एक तरफ जहाँ चुनावी सरगर्मी तेज हुई है वहीं प्रत्याशियों का समीकरण बनना भी शुरू हो गया है। ऐसे में नए निगम के वार्ड 06 से सरफराज अहमद उर्फ चुन्नू ने भी अपना चुनावी हुंकार भर दिया है। सरफराज अहमद ने जनता को लुभाने के लिए जिस तरह नारों का प्रयोग करना शुरू किया है वो चर्चा का विषय है।

उन्होंने अपने चुनावी हुंकार भरते हुए कहा कि “जात पात का बात नहीं, अमीर गरीब से घात नहीं” के साथ अपना जीवन जनता को समर्पित कर दूंगा। मैं बिना किसी भेदभाव के ही सबको समान अधिकार और समान लाभ के लिए सदैव कटिबद्ध रहूंगा। वे बताते हैं कि सड़क व नालों की वर्तमान दुर्दशा को त्वरित गति से ठीक करते हुए शुद्ध पेयजल आपूर्ति मेरी प्राथमिकता होगी। वार्ड को स्वच्छ व सुंदर बनाकर निगम का आदर्श वार्ड के पहले पायदान पर रखने का कार्य प्राथमिकताएं के साथ किया जाएगा। जनता व छात्रों के लिए जन्म मृत्यु, जाति, आय और अन्य सभी प्रमाणपत्र के लिए निःशुल्क आॅनलाइन काउंटर की व्यवस्था रहेगी। जिससे उनको सुविधा प्राप्त और समय की बचत दोनों का लाभ मिलेगा।

Bihar news निगम वार्ड 6 से सरफराज अहमद की चुनावी हुंकार
आगे उन्होंने कहा कि जलजमाव ना हो उसके लिए जल निकासी की सुदृढ़ व्यवस्था की जाएगी। वहीं नालियों व सड़कों का पक्कीकरण किया जाएगा और वार्ड में खराब पड़े लाइटों की मरम्मत के साथ सभी जगहों को लाइट लगाकर प्रकाशित रखा जाएगा। कचड़ा का समुचित उठाव के साथ मच्छरों के आतंक खत्म करने के लिए नियमित फाॅगिंग कराया जाएगा। रविवार को जनता की समस्या को सुनने और उनके स्थायी निदान के लिए प्रयास किया जाएगा।Bihar news निगम वार्ड 6 से सरफराज अहमद की चुनावी हुंकार

आपको बताते चलें कि विगत पांच सालों में सरफराज अहमद उर्फ चुन्नू के द्वारा वार्ड में नालों व सड़कों का निर्माण निविदा लेकर करवाया जा चुका है।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स