संवाददाता भूपेंद्र सिंह
संभल(बहजोई): पुलिस परिवार परामर्श केंद्र की एक मीटिंग शनिवार सुबह 10:00 बजे पुलिस लाइन बहजोई जनपद संभल में महिला पुलिस पिंक चौकी प्रभारी एस आई कुमुद रानी की देखरेख में हुई, जिसमें 48 पत्रवलियों को सुनकर 10 पत्रवलियों का निस्तारण किया गया। और 4 परिवारों को मिलाया गया । तथा 2 पत्रावली न्यायालय में विचाराधीन व अन्य कारणों के कारण बंद करने की तथा 4 पत्रावलियों में विधिक कार्यवाही किये जाने की सन्तुति की गई इस अवसर पर काउंसलर लव मोहन वार्ष्णेय एडवोकेट ,श्री मति नूतन चौधरी तथा कांस्टेबिल पूजा, विनीता व पी आर डी मीना,प्रभा, गुड़िया आदि लोग उपस्थित रहे।।