Breaking Newsउतरप्रदेशसम्भल

संभल न्यूज़ : सम्भल की सभी विधानसभाओं में कार्यशाला की गई

भूपेन्द्र सिंह संवाददाता

संभल: सम्भल की सभी विधान सभा असमोली, संभल ,चंदौसी और गुन्नौर विधानसभाओं की कार्यशाला की गई, जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में क्षेत्रीय अध्यक्ष महिला मोर्चा श्रीमती वर्षा कौशिक रही। वर्षा कौशिक जी ने सभी कार्यकर्ता बहनों को निर्देश दिए, कि उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव आ चुके हैं। सभी बहने अपनी कमर कस लें और किस तरह से शक्ति केंद्र और बूथ पर बहनों को काम करना है दिशा निर्देश दिए ।
उन्हें टोलियों का गठन करना है ताकि हर लाभार्थी और गांव देहात में रहने वाली हर महिला से भाजपा महिला कार्यकर्ता संपर्क कर सके।

 

 

संभल न्यूज़:सम्भल की सभी विधान सभा असमोली, संभल ,चंदौसी और गुन्नौर विधानसभाओं की कार्यशाला की गई

इस कार्यशाला में संपर्क अभियान में लगने वाली विधानसभा की सभी महिला कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया गया, तथा कार्य का बंटवारा और व्यवस्था कैसे करनी है उस उसके बारे में बताएं गया सभी महिलाओं को पांच से सात की संख्या में बैठकर कमल सखी मंडली ग्रुप बनाना है इस प्रकार एक विधानसभा में 10 से 15 कमल सकी मंडली बनेगी एक कमल सखी मंडली को पांच से छह शक्ति केंद्रों का काम सौंपा जाएगा । और प्रथम चरण में ब्लॉक स्तर के सम्मेलन होंगे जिसमें आंगनबाड़ी,आशा बहू, सहायिका रसोईया, महिला पुलिसकर्मी,स्वयं सहायता समूह की बहनों की बैठक होगी ब्लाक स्तर में रहने वाली महिला जनप्रतिनिधि बैठक को लेंगी | द्वितीय चरण में कमल सखी मंडली होगी जिसमें गांव गांव जाकर संपर्क किया जाएगा, और प्रत्येक गांव में जाकर भाजपा की महिला कार्यकर्ता बहनों से मिलेगी और, “सशक्त महिला समान अधिकार” व “पूरी हुई हर आस घर-घर हुआ विकास ” के माध्यम से प्रचार-प्रसार साहित्य का वितरण भी किया जाएगा तृतीय चरण में कमल सखी मंडली घर-घर जाकर संपर्क करेगी।

 

संभल न्यूज़:सम्भल की सभी विधान सभा असमोली, संभल ,चंदौसी और गुन्नौर विधानसभाओं की कार्यशाला की गई

संपर्क अभियान चुनाव के अंत तक चलेगा चुनाव की दृष्टि से असमोली विधानसभा की महिला संपर्क अभियान की प्रमुख श्रीमती अंजू चौधरी क्षेत्रीय उपाध्यक्ष महिला मोर्चा संभल विधानसभा की प्रमुख श्रीमती संध्या अग्रवाल जिला मंत्री, चंदौसी विधानसभा की श्रीमती साक्षी सिंह प्रदेश प्रवक्ता और गुन्नौर विधानसभा की प्रमुख मंजू दिलेर जी को बनाया गया है बैठक में महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष राखी सिरोही जी,महामंत्री विजया राघव और मोक्षीका, रुचि सराफ, नीलम, निधि भारद्वाज, रेखा सैनी गुरदीप कौर, ममता आदि उपस्थित रहीं ।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स