Breaking Newsउतरप्रदेशसम्भल

Sambhal News: कोरोना काल में लंबे इंतजार के बाद टीकाकरण का शुभारंभ

भूपेंद्र सिंह संवाददाता

संभल: कोरोना काल में लंबे इंतजार के बाद आखिरकार टीकाकरण का शुभारंभ हो गया। संभल जिले में जिला अस्पताल समेत तीन अस्पतालों पर नोडल अधिकारियों की देखरेख में स्वास्थ्य कर्मियों को टीके लगाए जा रहे हैं। स्वास्थ्य कर्मियों में उत्साह का माहौल बना है। वहीं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी टीकाकरण को लेकर निगाह जमाए हुए हैं।
प्रदेश सरकार की व्यवस्था के तहत संभल जिले को 8040 वैक्सीन डोज मिली थीं। स्वास्थ्य विभाग ने तीन सेंटरों पर 300 स्वास्थ्य कर्मियों का चयन टीका लगाने के लिए किया है स्वास्थ्य कर्मचारी अस्पतालों पर कोरोना टीका को लेकर सक्रियता शुरु हो गई। जिला अस्पताल में नोडल अधिकारी डा.अजफर कमाल पहुंचे। यहां सबसे पहले पुलिस कर्मियों ने स्वास्थ्य कर्मी की आईडी से सत्यापन किया। फिर उसे वेटिंग कक्ष में बैठाया गया। एएनएम ने स्वास्थ्य कर्मी को राहत का टीका लगाया। कर्मचारी को आब्जर्वेशन कक्ष में बैठाया गया। यहां नियमानुसार तीस मिनट का बैठना रहा। इसी प्रक्रिया के तहत स्वास्थ्य कर्मियों को टीके लगाए जाते रहे। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र असमोली और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहजोई पर भी स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण शुरु हो गया। स्वास्थ्य कर्मचारी टीकाकरण के लिए उत्साहित नजर आए।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स