Sambhal News: तंबाकू स्वास्थ्य के लिए हानिकारक

संवाददाता भूपेंद्र सिंह
संभल(सराय तरीन): ह्यूमन केयर चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में नौजवानों को विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर नौजवानों को तम्बाकू का इस्तेमाल न करने की शपथ दिलाई गई।
उपनगरी सरायतरीन मे तम्बाकू का इस्तेमाल को तंदुरुस्ती के लिए खतरा बताते हुए ट्रस्ट के संस्थापक नाज़िश नसीर खान ने कहाकि तंबाकू के सेवन के चलते आज हज़ारों नौजवान अपनी ज़िंदगी को अपने ही हाथो बर्बाद कर रहे है।तंबाकू का सेवन एक मीठा ज़हर है तंबाकू का सेवन दुनिया भर में हर साल 70 लाख से अधिक मौतों का कारण बनता है,आधुनिक युग में युवाओं के बीच तंबाकू का प्रयोग एक स्टेट सिंबल के रूप में होने लगा है
सेहत इन्सान की वास्तविक दौलत होती हैं जिसकी हिफाजत करना हर इंसान का पहला फर्ज है। तंबाकू उत्पादों का असर अब शहरों के साथ साथ गांवों मे भी नज़र आने लगा है।आज कल नौजवानों,पुरुषों के अलावा महिलाऐ भी तंबाकू की चपेट मे आ रही हैं, लोगों को सिगरेट, बीड़ी व गुटखा जैसे अन्य उत्पादकों का सेवन छोड़ने के लिए प्रेरित किया गया।
तंबाकू के सेवन से दिल की बीमारी होने का खतरा दो से चार गुना तक बढ़ जाता हैं तंबाकू के सेवन से फेफड़ों और मुंह का कैंसर हो जाता है,तंबाकू में पाया जानेवाला ग्लूकोज पाचन को बिगाड़ देता है, जिससे डायबिटीज को बढ़ावा मिलता है।