Sambhal News: ग्राम प्रधान भी बदल लिया पर गांव में अभी भी गंदगी का अम्बार

संवाददाता भूपेंद्र सिंह
संभल: यह नजारा है विकासखंड पंवासा की ग्राम पंचायत लहरा कमांगर के मजरा गांव असलमपुर का जो कई विगत वर्षों से जो खुद ग्राम पंचायत ना होने का दंश झेलते आ रहा है। नया ग्राम प्रधान बनने से उम्मीद लगाए बैठे ग्राम वासियों ने सोचा नया प्रधान गांव में सफाई का ध्यान रखेगा।
लेकिन नया प्रधान भी ग्राम पंचायत का दूसरा गांव समझकर पक्षपात करने लगा आज गांव में चारो तरफ गंदगी फैली हुई है। लोगों को रास्ते में निकलने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है गंदगी की वजह से गांव में बीमारी का प्रकोप भी काफी बड़े पैमाने पर है करोना काल में आर्थिक मंदी होने के कारण लोग अच्छी तरीके से इलाज कराने में भी असफल है। जिसकी वजह से गांव में ही मौजूद झोलाछाप डॉक्टर अवैध वसूली कराकर इलाज कराने को मजबूर है। जब लोग सफाई के काम को लेकर नवनिर्वाचित प्रधान के पास जाते हैं, जब उन्हें दूसरे गांव के होने के तानों का दंश झेलना पड़ता है। वहीं दूसरी तरफ मौजूदा सरकार सफाई और स्वास्थ्य को लेकर गंभीर है लेकिन दूसरी तरफ ऐसे गंभीर मामले आज समाज के अंदर है जो सफाई और स्वस्थ को लेकर काफी गंभीर है और आज भी ऐसे गांवों को खुद के काम को ग्राम पंचायत ना होने का दुख झेलना पड़ रहा है।