Breaking Newsउतरप्रदेशसम्भल
Sambhal News : दीपा वार्ष्णेय के सिर सजा तीज क्वीन का ताज

संवाददाता भूपेंद्र सिंह
सम्भल के हयातनगर शिव मन्दिर पर महिलाओ ने हरियाली तीज धूमधाम से मनाया । इतना ही नही महिलाओ ने हरियाली तीज के गीत व शिव पर्वती माता के भजन भी सुनाये। कार्यक्रम का शुभारंभ शिव पार्वती माता की पूजा करके की फिर महिलाओ ने गीतो पर डांस भी किया।
कार्यक्रम मे तीज क्वीन का भी चयन किया गया, जो की शहर की समाजसेवी दीपा वार्ष्णेय को चुना गया। स्थानीय महिलाओ ने दीपा वार्ष्णेय के सिर पर तीज क्वीन का ताज पहना कर उन्हे सम्मानित भी किया । इस अवसर पर दीपा वार्ष्णेय ने तीज का महत्व बताते हुए सभी महिलाओ का धन्यवाद किया ।