Sambhal News: वरिष्ठ पत्रकार अभयपाल रस्तोगी का उपचार के दौरान देहांत

भूपेंद्र सिंह संवाददाता
सम्भल: उत्तर प्रदेश सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता समिति के प्रदेश संरक्षक सलाहकार तथा अमर उजाला सम्भल (उत्तर प्रदेश) के प्रभारी अभयपाल रस्तोगी का आज शनिवार को मध्यान्ह तीन बजे के करीब मुरादाबाद में उपचार के दौरान देहांत हो गया।
सिरसी निवासी अभयपाल रस्तोगी एक दर्जन से अधिक समाजसेवी संस्थाओं से जुड़े हुए थे। इसके साथ ही अमर उजाला समाचार के माध्यम से उन्होंने पत्रकारिता जगत की जीवन भर सेवा की। श्री अभयपाल रस्तोगी के देहांत से पत्रकारिता जगत को एक भारी क्षति हुई है,जिसकी पूर्ति करना असम्भव है।
ईश्वर से प्रार्थना की गई कि ईश्वर मृत आत्मा को शांति दे तथा शोक संतप्त परिवार को यह दुख सहने की शक्ति प्रदान करें।
पत्रकार संघ उत्तर प्रदेश के जिलाध्यक्ष व नये समाज का दर्पण के प्रधान संपादक हरद्वारी लाल गौतम,हिन्दूस्तान समाचार पत्र के जिला प्रभारी भीष्म सिंह देवल, दैनिक जागरण के जिला प्रभारी राघवेन्द्र शुक्ल तथा मनीष चौधरी, इरशाद हुसैन,कुश आर्य,साद उस्मानी,मुजफ्फर हुसैन, गौरव वर्मा, शोभित गुप्ता प्रातः किरण के जिला प्रभारी मेहराजुल हुसैन , मनोज शर्मा, भूपेंद्र सिंह आदि ने श्री रस्तोगी के निधन को पत्रकार श्रेत्र की सबसे बड़ी क्षति बताया।