Sambhal News : रक्तदान करके बचाई एक गंभीर मरीज की जान

संवाददाता : भूपेंद्र सिंह
संभल।खून देकर बचायी जान मरीज़ को जम्बो पैक की थी दरकार, ग्रुप के माध्यम से की गई थी अपील, संभल थाना नखासा क्षेत्र के ग्राम मिलक निवासी जेबुन्निसा की तबीयत खराब हुई तो ब्लड चेक कराया गया तो मात्र दो पॉइंट ब्लड ही था, ग्रुप के माध्यम से लोगों से अपील की गई तो लोगों ने अपना सहयोग दिया, और धीरे-धीरे ब्लड दो से बढ़कर बारह पॉइंट हो गया ,लेकिन दो दिन हालत खराब होने पर फिर से जम्बो पैक ब्लड की दरकार हुई तो सोशल मीडिया और ग्रुप के माध्यम से लोगों से अपील की गई जिसमें हाजीपुर निवासी नजारुल हुसैन ने अपना जम्बो पैक ब्लड देने की बात कही।
यह सुनकर मरीज के घर वाले बहुत खुश हुए और राहत की सांस ली। हम भी लोगों से बार-बार यही अपील कर रहे हैं आप भी हमारे साथ आईये ओर अपना ब्लड डोनेट कीजिए, ताकि आपके एक लहू से किसी की जान बच सके ।रक्तदान महादान है।