संभल न्यूज : जन जागरूकता कार्यक्रम चलाकर स्वस्थ समाज के निर्माण में अहम भूमिका निभाई

संभल से भूपेंद्र सिंह संवाददाता
*संभल* एम जी एम पी जी कॉलेज संभल में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की कार्यक्रम अधिकारी डॉ अनुभा गुप्ता के नेतृत्व में *संचारी** *रोग*नियंत्रण*अभियान* के अंतर्गतमलेरिया,डेंगू,टाइफाइड ,पीलिया, दिमागी बुखार, चिकनगुनिया इस समय तेजी से फैल रहा है ।कोविड-19 की तीसरी लहर के संक्रमण से बचाव हेतु दीवारों पर नारा लेखन एवं वॉल पेंटिंग कर जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया।जिसमें स्वयं सेविका मुस्कान बंसल, मानसी शेखर ,हर्षिता ,मिनी कश्यप, कनिका ,नैना ,स्वाति काजल, इशिका शेखर ,ममता ,सलोनी ने दीवारों पर पेंटिंग एवं स्लोगन के माध्यम से जन जागरूकता कार्यक्रम चलाकर स्वस्थ समाज के निर्माण में अहम भूमिका निभाई ।अच्छी आदतें अपनाएं बीमारियों को दूर भगाएं ।बुखार में देरी पड़ेगी भारी ।
घर -घर दस्तक स्वस्थ व सुरक्षित हो जन जन ।संक्रामक रोगों से खुद को बचाना है ,तो मच्छरों से निजात पाना है ।आदि स्लोगन दीवारों पर लिखकर लोगों को जागरूक किया। कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर अनुभा ने संचारी रोगो से नियंत्रण अभियान पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यदि तेज बुखार के साथ सिर दर्द हो जोड़ों में दर्द और आंखों के पीछे दर्द हो त्वचा पर लाल चकत्ते हों, थकान हो तो तुरंत अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर संपर्क करें ।
संचारी रोगों से बचाव के लिए पूरी बाजू के कपड़े पहने ,पुराने टायर एवं डिस्पोजल कपों को अपने पास जमा न होने दें। दूषित भोजन, दूषित जल के सेवन से बचें ।साबुन से हाथ धोने की आदत डालें ।रोजाना स्नान करें। साफ कपड़े पहने ।नाखूनों को साफ रखें और अपने घरों के आसपास पानी इकट्ठा ना होने दें तथा रात में सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ आबिद हुसैन हैदरी ने स्वयं सेवकों के कार्य की सराहना की एवं उत्साह वर्धन किया महाविद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।