संम्भल न्यूज़ : मिस्टर यूपी बने तनवीर खान ने किया वाओ जिम का शुभारम्भ

सवांददाता : भूपेंद्र सिंह
संभल युवाओं में शरीर की फिटनेस बनाने और उन्हे कम्पीटीशन में आगे बढ़कर भाग लेने के लिए रिहर्लसल कराई गई।
शुक्रवार को जनपद सम्भल के कस्बा सिरसी में वाओ जिम का मिस्टर यूपी बनकर लौटे तनवीर खान उर्फ तन्नु एवं बॉडी बिल्डर्स एडवाईज़र हाजी नाजिश ने फीता काटकर उद्घाटन किया।
मिस्टर यूपी बनने पर तनवीर खान उर्फ तन्नू का फूल मालाओं से ज़ोरदार स्वागत किया गया। जिम का शुभारम्भ होने के बाद सभी बॉडी बिल्डर्स की बाहर शहरों में होने वाले कम्पीटशन के मद्दे नज़र रिहलर्सल कराई गई।
इस दौरान बोलते हुए वाओ जिम के संचालक मुनाज़िर खान ने कहा कि सम्भल का नम रोशन करने वाले मिस्टर यूपी बने तनवीर खान तन्नू के मार्ग दर्शन से बॉडी बिल्डर्स को आगे बढ़ने और कम्पीटशन खेलने के लिए जागरूक किया जायेगा। इस दौरान कार्यक्रम में मुनाज़िर खान, मुबारिक, अकबर, हाजी नाजिश, तनवीर मिस्टर यूपी, नवेद, रहबर, शुऐब, कैफ, शुऐब सैफी, फैज़ान आदि मौजूद रहे।