संवाददाता भूपेंद्र सिंह
संभल(असमोली) विकास विकलांग सेवा समिति कैंप कार्यालय असमोली में बैठक कर कर खुशी का इजहार किया गया सभी पदाधिकारियों ने अपने विचार रखते हुए कहा कि आज हमारी संस्था जो कार्य कर रही है वह सराहनीय है इसी के चलते आज संस्था के अध्यक्ष आस मोहम्मद जी को दिल्ली ट्रस्ट नारी शक्ति आसम की राष्ट्रीय अध्यक्ष नम्रता शर्मा जी के द्वारा कॉसमॉस अवार्ड से सम्मानित किया गया है यह सम्मान दिव्यांग बेसहारों के प्रति बहुत अच्छा कार्य कर रही है आस मोहम्मद जी ने उनकी समय-समय पर हर मदद कर उनको जो राहत पहुंचाई है और सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाएं उनका लाभ भी दिलवा है इसी के चलते आज समिति के अध्यक्ष आस मोहम्मद जी को कोसमॉस अवार्ड से सम्मानित किया गया है यह सम्मान ऑनलाइन दिया गया है कोविड-19 के चलते हुए भी समिति के अध्यक्ष न सैनिटाइजर एवं राशन की किट और मास्क वितरण करके लोगों को राहत पहुंचाई है इसी कार्य को देखते हुए कॉसमॉस अवार्ड से सम्मानित किया गया है। बैठक में उपस्थित हाफिज अंजार आलम ,अतर सिंह,मंगल सिंह, जाने आलम, इकराम रजा, रिजबान, ओम प्रकाश, चंदन सिंह, आदि मौजूद रहे।