Breaking Newsउतरप्रदेशसम्भल

Sambhal News : अब्बासी सोसाइटी ने निकाली स्वत्रंता दिवस जागरूकता बाइक रैली

कैम्प कार्यालय कोट गर्बी से शहर के चन्दौसी चौराहे तक जागरूक करते हुए बाइको पर नजर आये सोसाइटी पदाधिकारी शहरवासियों को तिरंगा झंडे बाटकर धूमधाम से की स्वतंत्रता दिवस मनाने की अपील

संभल से भूपेंद्र सिंह संवाददाता

संभल अब्बासी वेलफेयर हैल्थ एंड एजुकेशनल सोसाइटी रजि के अध्य्क्ष अज़ीम अब्बासी के नेतृव में कैम्प कार्यालय कोट गर्बी से आगामी राष्ट्रीय पर्व स्वत्रंता दिवस को धूमधाम से मनाने की अपील करते हुए सोसाइटी पदाधिकारियों ने बाइक रैली निकाल कर शहरवासियों को जश्ने आजादी का महत्व बताते हुए तिरंगा झंडे बाटे ओर अपने मकानों दुकानों कार्यालयों पर तिरंगा झंडा लगाने की अपील की बाइक रैली का समापन शहर के चन्दौसी चौराहे पर हुआ जहां सोसाइटी के प्रदेश उपाध्यक्ष फारुख जमाल एड0 ने बताया कि योमे आज़ादी का दिन सभी देश वासियों के लिये गर्व का दिन है इसी दिन 15 अगस्त 1947 को हमारा देश ने गुलामी की बेड़िया तोड़ी थी,

 

Sambhal News : अब्बासी सोसाइटी ने निकाली स्वत्रंता दिवस जागरूकता बाइक रैलीचिकित्सा सलाहकार डॉ रशिक अनवर ने कहाकि देश को अंग्रेजो के शिकंजे से बाहर निकालने के लिये हमारे क्रान्तिकारी वीर शहीदों ने अपने प्राणों की आहुति दी। और हमे आज़ादी दिलाकर सम्पूर्ण भारतवर्ष को एक नई ऊर्जा प्रदान करते हुए खुली सांस में जीने के लिये जिंदगी दी इस दिन को हम कभी भुला नही सकते, महिला विंग अध्यशा शाजिया खान ने जानकारी दी कि हम सभी सोसाइटी पदाधिकारीगण इस राष्ट्रीय पर्व पर अपने देश की आन बान ओर शान के प्रतीक राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा को देश प्रेम की भावना के साथ फहराये ,इस दौरान सिब्ते अली रेहान खान यूसुफजई मोहम्मद सलमान आमिर सुहैल मो आसिफ अब्बासी नवेद शान, सहित काफी संख्या में सोसाइटी पदाधिकारी उपस्थित रहे।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स