Sambhal News: हसनपुर मुनजब्ता में हुए झगडे और विवाद में 6 लोग गिरफ्तार

भूपेंद्र सिंह संवाददाता
संभल(हयात नगर) थाना हयात नगर क्षेत्र के गांव मुनजब्ता में अनीस एवं मुरसलीन के पक्ष में प्रचार पम्पलेट के ऊपर दूसरे पक्ष द्वारा अपना पम्पलेट लगाने को लेकर पहले विवाद व हाथापाई हुई । और तदोपरांत एक दूसरे पर ईंट- पत्थर फेंक कर एक दूसरे पक्ष के लोगों को घायल कर दिया। इस सम्बन्ध में दोनों ही पक्ष के द्वारा एक दूसरे के विरुद्ध मुक़दमें दर्ज कराये गये हैं। इस प्रकरण से सम्बंधित दोनों ही पक्ष के तीन, तीन लोगों को स्थानीय पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर चालान किया गया है। गिरफ्तार शबाब पुत्र मुंतजिर,औरंगजेब पुत्र हाजी अलेहसन, शहजान मुंतजिर मौ आशिफ पुत्र रशीद,रागिब पुत्र अतीक, कासिम पुत्र शरीफ निवासी गण ग्राम हसनपुर मुनजब्ता निवासी है। कि ग्राम हसनपुर मुनजब्ता के प्रधान पद के एक अन्य प्रत्याशी की बीमारी से दिनांक 22.04.21 को निधन हो जाने के चलते पूर्व में ही फिलहाल ग्राम प्रधान पद का निर्वाचन स्थगित किया गया है। इस विवाद के दृष्टिगत स्थानीय पुलिस द्वारा गांव में चस्पा प्रधान पद की सभी चुनाव सामग्री को हटवा दिया गया है।