भूपेंद्र सिंह संवाददाता
सम्भल: सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता समिति उत्तर प्रदेश द्वारा वसंत पंचमी पर्व को वसंतोत्सव पर्व के रूप में धूम धाम के साथ मनाया गया।
समिति के संरक्षक डॉ ए एच रजा के आवास मौ जगत में सम्पन्न हुए कार्यक्रम की शुरुआत समिति के प्रदेशाध्यक्ष हरद्वारी लाल गौतम, उपाध्यक्ष नाहिद रजा, महासचिव कुसुम व महाप्रबंधक रूबी ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित करके की।
इस अवसर पर डॉ यू सी सक्सैना, डॉ आनन्द कुमार सिंह, डॉ प्रदीप कुमार त्यागी व डॉ राजवीर सिंह ने मां सरस्वती के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि आज के ही दिन मां सरस्वती का जन्म हुआ था। मां सरस्वती ज्ञान और शिक्षा की देवी है। वह हमे हमेशा ज्ञान देती हैं।
चिंकी दिवाकर, साक्षी शर्मा, उपासना शर्मा व हिना मंसूरी ने वसंत ऋतु पर्व पर आधारित कविता सुनाई। जबकि त्रिवेदी प्रकाश सर्राफ, डॉ मौ इरफ़ान, डॉ शहजाद अहमद,सारा सक्सैना, रजनी कांता चौहान ने वसंतोत्सव पर्व पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि वसंत ऋतु बहुत प्रभावशाली होती है। इसके आगमन से चारों ओर प्रकृति हरियाली और खुशियां फैला देती हैं।
समिति के प्रदेशाध्यक्ष हरद्वारी लाल गौतम व प्रदेश महासचिव कुसुम ने बताया कि वसंत ऋतु का आगमन होते ही कोयल गाना, गाना शुरू कर देती है। तथा प्रकृति चारों ओर फूलों की खुशबू और रोमांच से भरी हुई होती है। क्योंकि वसंत ऋतु में फूल खिलना और पैड़ो पर नये पत्ते आना शुरू हो जाते हैं। तथा वसंत ऋतु की सुन्दरता चारों ओर की खुशियां, मस्तिष्क को कलात्मक बनाती हैं