Breaking News

Sambhal News: त्योहारों को शांतिपूर्वक मनाएं

भूपेंद्र सिंह संवाददाता

संभल पीस कमेटी की मीटिंग थाना हयात नगर में हुई। जिसमें आदरणीय अपर जिलाधिकारी श्री मान दीपेंद्र यादव जी एडिशनल साहब श्रीमान आलोक जायसवाल जी सदर सिटी इंचार्ज श्रीमान अरुण कुमार जी मैं सभी गणमान्य व्यक्तियों के साथ मीटिंग की मीटिंग में होली एवं शबे बरात को भाई चारे के साथ मनाएं, मिलजुल कर त्यौहार का मजा ले कहीं भी किसी भी प्रकार का कोई भी दंगा फसाद नहीं करें। नशे का सेवन नहीं करें मीटिंग में नीरज बजाज ने साफ सफाई , पानी की सही, व्यवस्था हो। मच्छरों के लिए फागिंग की व्यवस्था हो। होली पर पुलिस पिकेट की व्यवस्था हो । एवं सभी भाई बंधुओं से अपील की। जबरदस्ती किसी पर रंग नहीं डालें एवं मुस्लिम भाइयों से भी कहा कि जिस जगह रंग हो उस जगह से रास्ता बदल कर दूसरी तरफ से निकल जाएं, एवं भाईचारे की मिसाल कायम करें, संजय बाष्णेय ने कहा की कहीं भी कोई भी अव्यवस्था नहीं होगी। सभी टीम के लोग साथ में रहेंगे शांति पूर्वक सभी त्यौहार को मिलजुलकर मनाएंगे। मीटिंग में संजय बाष्णेय, हाजी नईम भाई, मुकर्रम भाई, जीशान भाई, अरविंद टंकी, कल्लू भाई ,जय गोपाल, विपिन गुप्ता, अरविंद शर्मा ,राजकुमार वर्मा, ईओ साहब एवं बिजली विभाग के लोग भी थे। एबम अन्य गांव से आए हुए प्रधान एवं मेंबर और भी काफी लोग थे।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स