भूपेंद्र सिंह संवाददाता
संभल:धनारी थाना पुलिस ने चोरी के तीन ट्रैक्टरों के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है जबकि एक अभियुक्त फरार होने में कामयाब हो गया।
थाना पुलिस डहरिया तिराहे के पास बमपुरी में रूटीगं चेकिंग कर रही थी, तभी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की चोरी के ट्रैक्टर के साथ तीन व्यक्ति इधर से गुजरेंगे पुलिस सतर्क हो गई। और चेकिंग के दौरान दो व्यक्तियों को दबोचने में कामयाब हो गई जबकि एक व्यक्ति भागने में कामयाब हो गया।

पकड़े गये अभियुक्तों में राकेश पुत्र करन सिंह निवासी ग्राम रूबडाथाना गुन्नौर जनपद संभल तथा कप्तान सिंह पुत्र महेंद्र सिंह निवासी ग्राम घोंसली अनिरुद्ध थाना गुन्नौर जिला संभल बताया गया है। जबकि राजीव पुत्र ओमपाल निवासी ग्राम लहरा भूड़ थाना धनारी जिला संभल भागने में कामयाब हो गया। गिरफ्तार लोगों की निशानदेही पर पुलिस ने गढ़ी बिचोला के जंगल से तीन अदद चोरी के ट्रैक्टर बरामद किये हैं। गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक दलवीरसिंह, एचसीपी ऋषि पाल, गिरी, हेड कांस्टेबल नरेंद्र, सिंह तथा मदन सिंह शामिल हैं।