Breaking Newsउतरप्रदेशसम्भल

Sambhal News: किशोर की हत्या का खुलासा एक अभियुक्त गिरफ्तार

संवाददाता भूपेंद्र सिंह

संभल: प्रेम प्रसंग के चलते हुई हत्या का खुलासा किया गया बीते दिनों वादी मुनीश पुत्र इनायतुल्लाह निवासी मूसापुर थाना हयातनगर जनपद संभल द्वारा अपने बेटे नदीम के घर से लापता हो जाने के संबंध में थाना हयातनगर में लिखित गुमशुदगी दर्ज कराई थी। लेकिन अगले दिन कुछ ग्रामीणों को ले जाकर 8 लोगों को नामजद करते हुए तहरीर दी थी, की इन आरोपियों ने उसके बेटे को तरबूज बेचते से अपहरण कर लिया। और उसकी शायद हत्या कर दी गई है पुलिस ने आनन-फानन में मामला दर्ज करके छानबीन शुरू की तो पुलिस ने कासिम पुत्र साजिद उर्फ शाहिद निवासी ग्राम मूसापुर थाना हयातनगर जनपद संभल कौन नूरपुर बस अड्डे के निकट यादव ढाबे से गिरफ्तार किया। पहले तो साजिद पुलिस को गुमराह करता रहा जब कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने अपना जुर्म कबूल लिया और बताया, कि मृतक का उसकी बहन से प्रेम प्रसंग चल रहा था कासिम ने दोनों को मक्का के खेत में आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था। जिसे वह सहन नहीं कर पाया और उसने गला घोट कर नदीम की हत्या कर दी और शव को छिपाने के लिए रात का इंतजार करते रहे, जब रात हो गई तो गांव के बाहरी छोर पर स्थित कब्रिस्तान में खुली पड़ी एक कब्र में मृतक के शव को डाल दिया, और ऊपर से घास तथा कूड़े से ढक दिया। जब हयातनगर पुलिस को पूरे मामले का पता चला तो उसने तुरंत उच्च अधिकारियों को लेकर घटनास्थल पर जा पहुंचे तथा मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा था।
तथा गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस बल को तैनात किया गया था संभल पुलिस अधीक्षक ने बताया कि एक आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है बाकी बचे आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं हत्यारों को जल्द ही गिरफ्तार करके सलाखों के पीछे भेजा जाएगा तथा पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा ने हयातनगर पुलिस की पीठ थपथपाते हुए घटना के खुलासे से खुश होकर हयातनगर पुलिस के लिए ₹5000 इनाम देने की घोषणा की। गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक धनवान सिंह, हेड कांस्टेबल संजय सिंह, कॉन्स्टेबल हिमांशु, कॉन्स्टेबल हिरेश ठेनुआ, उपस्थित रहे।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स