Sambhal New :34 वां स्थापना दिवस समारोह बड़े हर्षोल्लास और उत्साह के साथ मनाया गया।
संवाददाता भूपेंद्र सिंह
संभल सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता समिति उत्तर प्रदेश का 34 वां स्थापना दिवस समारोह बड़े हर्षोल्लास और उत्साह के साथ मनाया गया। जिसमें प्रदेशाध्यक्ष हरद्वारी लाल गौतम व प्रदेश महासचिव कुसुम समेत सात पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया।
एस बी एच आजाद गर्ल्स डिग्री कॉलेज दीपा सराय में रविवार को आयोजित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता समिति उत्तर प्रदेश के स्थापना दिवस समारोह की शुरुआत समिति के संरक्षक सलाहकार डॉ यू सी सक्सैना, इंजीनियर सलमान अख्तर, प्रदेशाध्यक्ष हरद्वारी लाल गौतम, प्रदेश महासचिव कुसुम, प्रदेश महाप्रबंधक रूबी, व प्रदेश कोषाध्यक्ष ने संयुक्त रूप से केक काटकर की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ यू सी सक्सैना ने कहा कि सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता समिति ने अपने कार्यों के वल पर ही उत्तर भारत में शिक्षा, व्यवसायिक शिक्षा, प्रतियोगी परीक्षाओं, महिला कल्याण,यूवा कल्याण,कोविड 19 तथा समाज कल्याण के क्षेत्र में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। इसके लिए समिति के प्रदेशाध्यक्ष हरद्वारी लाल गौतम व महासचिव कुसुम बधाई के पात्र हैं। इसके साथ ही उन्होंने आह्वान किया कि समिति के सभी सदस्य मिलकर इस बार दस हजार पौधे लगाए। संरक्षक/ सलाहकार इंजीनियर सलमान अख्तर ने कहा कि समिति ने विभिन्न क्षेत्रों में भारत की महान हस्तियों को सम्मानित कर उनकी प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने का कार्य किया है। समिति की प्रदेश उप परीक्षा निदेशक अनम परवीन ने अपनी ग़ज़लों के माध्यम से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसके अलावा हिना मंसूरी, कुसुम, रूबी, चिंकी दिवाकर, उपासना शर्मा, साक्षी शर्मा, शिवानी, इकरा इफ्तेखार व फौजिया समरीन ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत,ग़ज़ल,देश भक्ति गीत, कविता आदि सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से सबके दिलों को जीत लिया।
समिति के प्रदेश निबन्ध प्रतियोगिता प्रभारी डॉ शहजाद अहमद ने समिति द्वारा किये जा रहे कार्यों को विस्तार से बताया।
इस अवसर पर अच्छे व श्रेष्ठ कार्य करने पर प्रदेशाध्यक्ष हरद्वारी लाल गौतम, उपाध्यक्ष नाहिद रजा, प्रदेश महासचिव कुसुम, प्रदेश महाप्रबंधक रूबी, प्रदेश कोषाध्यक्ष डॉ मौ शावेज़, निबन्ध प्रतियोगिता प्रभारी डॉ शहजाद अहमद तथा महिला कल्याण प्रभारी डॉ किश्वर जहां जैदी को कार्यक्रम प्रभारी डॉ शहजाद अहमद, सचिव चिंकी दिवाकर, उपासना शर्मा, साक्षी शर्मा,इकरा इफ्तेखार, हिना मंसूरी, शिवानी ठाकुर, डॉ, प्रदीप कुमार त्यागी, मौ फैजान ताबिश, डॉ जिकरूल हक, डॉ इरफ़ान खान तथा डॉ राष्ट्र बर्धन ने सम्मानित किया गया।
जबकि मई, जून और जुलाई माह में समिति के संरक्षक व सलाहकार डॉ यू सी सक्सैना, प्रदेशाध्यक्ष हरद्वारी लाल गौतम, डॉ सुधा सक्सैना, रूबी,इकरा इफ्तेखार, उपासना शर्मा, डॉ मौ शावेज़, डॉ मौ इरफ़ान, डॉ रशीक अनवर, अरविन्द कुमार गुप्ता,दीपक कुमार गुप्ता, इंन्जी.सलमान अख्तर, हाजी केसर नवाज़, डॉ राष्ट्र बर्धन, जाकिर हुसैन, डॉ संजीव सरन गुप्ता, डॉ नितिन दालभ, डॉ जिकरूल हक,अनम परवीन, तथा तलत मुजाफ का जन्म दिन केक काटकर मनाया।
समिति के प्रदेशाध्यक्ष हरद्वारी लाल गौतम, महासचिव कुसुम व प्रदेश महाप्रबंधक रूबी ने संयुक्त रूप से कहा कि समिति दो सौ वे रोज़गार युवक और युवतियों को व्यवसायिक शिक्षा के अंतर्गत निःशुल्क प्रशिक्षण देंगी। शबनूर बेगम को इसका प्रभारी जबकि डॉ शहजाद अहमद को सहायक प्रभारी बनाया गया। इसके अलावा पौधा रोपण एवं पर्यावरण समिति का प्रभारी नाहिद रजा को जबकि चिंकी दिवाकर व रजनी कांता चौहान को सहायक प्रभारी बनाया गया।
समारोह का संचालन चिंकी दिवाकर व साक्षी शर्मा ने संयुक्त रूप से किया।