अंबेडकर नगरउतरप्रदेशराजनीति

Ambedkar Nagar : समाजवादी पार्टी छोड़कर AIMIM का थामा दामन

समाजवादी पार्टी छोड़कर,AIMIM का थामा दामन

संवाददाता-पंकज कुमार। जनपद-अम्बेडकर नगर जिले के विधानसभा-टाण्डा अन्तर्गत भूलेपुर ग्राम में AIMIM पार्टी के युवा विधान सभा अध्यक्ष टांडा अबु हाशिम सिद्दीकी और ब्लॉक अध्यक्ष बसखारी अव्वल अंसारी के नेतृत्व में भूलेपुर के लोगों ने समाजवादी पार्टी का दामन छोड़ कर AIMIM का दामन थाम लिया।जिससे राजनीतिक खेमे में हलचल मच गयी।

जिसमें मौजूद रहे मोहम्मद सईद चाचा, जैनुद्दीन चाचा,सरफराज भाई,विजय कुमार,राजमन राजभर,विशाल राजभर,गुलफाम भाई,शोएब अख्तर,सेराज अहमद,तय्यब चाचा,समसुद्दिन खान,सदाब भाई, इस्माइल भाई,रमजान भाई, ताहिर भाई,मुजफ्फर, एहसनुलहक भाई,मोईद भाई, तारिक़ भाई,सरीफ चाचा,ताहिर चाचा,सौरभ भाई,गोविंद कन्नौजिया और बहुत से हिन्दू और मुस्लिम भाइयों ने सैकड़ों की तादाद में AIMIM पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। जिसमें हमारे AIMIM के वरिष्ठ कार्यकर्ता अफ़रोज़ भाई,कमरूद्दीन खान, इरशाद भाई,सरफराज भाई , इलियास भाई,सलाहुद्दीन भाई, शोएब भाई का बहुत बड़ा योगदान रहा।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स