ड्रग्स मामले में रिया चक्रवर्ती मुंबई में गिरफ्तार

सुनील पाण्डेय । कार्यकारी संपादक
बॉलीवुड के चर्चित दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत की 87वें दिन आज रिया को एनसीबी ने मुंबई में गिरफ्तार किया। एनसीबी टीम तीन दिन से लगातार रिया से सुशांत केस से जुड़े ड्रग्स मामले पर पर पूछताछ कर रही थी। एनसीबी द्वारा पूछे गए सवालों में बीते दो दिन तक रिया ने स्वयं को ड्रग्स लेने से इनकार किया था। उसके भाई शोवित चक्रवर्ती से पूछताछ करने पर एनसीबी को पता चला रिया कभी-कभी ड्रग्स लेती थी । रिया से जब इस बात की तस्दीक एनसीबी ने करनी चाहिए तो पहले वह टालमटोल करती रही ,लेकिन जब उसके भाई शोवित को आमने-सामने बैठाकर बातचीत की गई तो रिया टूट गई और उसने स्वीकार किया कि वह भी सुशांत के साथ कभी-कभी ड्रग्स लेती थी।

रिया ने पूछताछ में यह भी बताया कि उसने सुशांत की मौत के बाद कभी ड्रग्स नहीं लिया । इस बात की जांच के लिए एनसीवी ने आज उसका मेडिकल परीक्षण कराने का निर्णय लिया । रिया की गिरफ्तारी के बाद सुशांत सिंह केस में सीबीआई को जांच करने में मदद अवश्य मिलेगी और हमें उम्मीद करनी चाहिए कि आने वाले कुछ दिनों में इस केस में दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। सुशांत का परिवार लगभग तीन महीने से जिस दौर से गुजर रहा है उसे न्याय अवश्य मिलेगा ।

रिया अपने बचाव के लिए अंत तक सारे हथकंडे अपनाती रही लेकिन शायद किस्मत ने उसका साथ नहीं दिया और आज वह गिरफ़्तार हो गई । रिया की गिरफ्तारी में कई महत्वपूर्ण चर्चितत टीवी न्यूज़ चैनलों एवं प्रिंट मीडिया का अहम रोल रहा है जो इस मुद्दे को पिछले तीन महीनों से बढ़-चढ़कर उठाया । जिसका परिणाम यह हुआ कि आज सुशांत के परिवार खासकर उसके पिता एवं बहनों को कुछ तसल्ली अवश्य मिली होगी।




