Breaking Newsई-पेपरउतरप्रदेश

सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता से खून जांच के नाम पर की जा रही है वसूली

Recovery being done name blood test gang rape victim

उत्तर प्रदेश समाचार

कोसीकलां में करीब डेढ़ माह पूर्व नशीला पदार्थ खिलाकर दुष्कर्मियों ने सामूहिक दुष्कर्म कर पीड़िता के पैरों पर बाइक चढ़ाकर रेलवे ट्रैक पर फैंक दिया था।पूर्व में एस एन मेडीकल कॉलेज में इलाज के दरम्यान पहले ही अपना एक पैर गंवा चुकी पीड़िता पुनः इलाज कराने एस एन मेडीकल कॉलेज आगरा में भर्ती है।

सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता से खून जांच के नाम पर की जा रही है वसूली

आम आदमी पार्टी की बृजप्रान्त की अध्यक्ष डॉ हृदेश चौधरी के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने पीड़िता से अस्पताल में जाकर मुलाकात की। पीड़िता ने बताया कि पिछली बार भी पट्टी बांधने एवं दवाइयां, खून चढ़ाने के नाम पर धन वसूला गया और इस बार भी खून जाँच के नाम पर धन वसूला जा रहा है।

प्रतिनिधि मंडल ने चिकित्सकों में डॉ के एस दिनकर के देखरेख में इलाज कर रहे डॉ लियाकत से मुलाकात कर धन वसूली की शिकायत कर जल्द से जल्द पी पी कार्ड बनाकर मुफ्त इलाज करने के लिए कहा और डॉ लियाकत ने पी पी कार्ड बनाकर मुफ्त इलाज की सहमति दी।

प्रतिनिधि मंडल ने पीड़िता एवं पति अर्जुन सिंह को भरोसा दिलाया कि दिल्ली सरकार के माध्यम से अच्छा उपचार कराने को तैयार हैं। यदि पीड़िता चाहती हैं तो दिल्ली में भर्ती करा दिया जाएगा।प्रतिनिधि मंडल में बृजप्रान्त की अध्यक्ष डॉ हृदेश चौधरी जी के साथ बृजप्रान्त उपाध्यक्ष आर एस सेंगर, सचिवद्वय अशोक धनगर व रमजान अब्बास, सी एल शर्मा,नीरज शर्मा, गुलफाम एवं रवि शुक्ल आदि मौजूद रहे।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स