राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ पश्चिम महानगर ने मनाया हिन्दू नववर्ष
स्थानीय लोगो ने स्वयं सेवको पर पुष्प वर्षा कर किया स्वागत

आगरा । राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ अवधनगर के स्वयं सेवको के द्वारा चैत्र शुक्ल वर्ष प्रतिपदा विक्रम संवत 2082 का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस अवसर पर पथ संचलन भी निकाला गया, जिसमे सैकड़ो की संख्या में स्वयं सेवको ने भाग लिया, संचलन सरशवती नगर, महारानी बाघ, अवधपुरी, विलासगंज अदि क्षेत्रो से होते हुए निकाला गया, जिसमे पुष्प वर्षा का आयोजन श्री आलोक सिंह धाकड़ के नेतित्व में किया गया और उनके साथ जलसिंह फैजदार, पुरषोत्तम धाकड़, भोलू धाकड़, सत्तेंद्र कटारा, रुपेश राज आदि सहयोगी उपस्तिथ रहे।
वही क्षेत्रीय निवासियों के द्वारा पुष्प वर्षा कर हर्ष व्यक्त किया और नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं भी दी। कार्यक्रम के शक्ति प्रमुख प्रवीन धाकड़ ने बताया की वर्ष प्रतिपदा उत्सव में आगरा विभाग के शारीरिक प्रमुख अजय जी का बौधिक रहा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता राहुल राज जी के द्वारा की गई। उत्सव में मुख्य अतिथि परिचलन महानगर के कार्यवाह प्रदीप जी, जगदीश जी, भाग संचालक बासुदेव, बीरबहादुर, नगर संघचालक श्रीमान विनोद, कालीचरण रहे, कार्यक्रम की व्यवस्था सुधीर शर्मा, और राजेंद्र ,मनेद्र जी के द्वारा की गई ।