Breaking Newsबिहार

जांच करने गई राजापाकर की पुलिस पर असामाजिक तत्वों द्बारा पथराव 14 पर नामजद प्राथमिक दर्ज

संवाददाता राजेंद्र कुमार हाजीपुर वैशाली।राजापाकर-रविवार को थाना क्षेत्र के चौसीमा कल्याण पुर मे जाऔच करने ग्ई राजापाकर पुलिस पर ग्रामीणों द्बारा पथराव धक्का मुक्की की गई।जिस पर एस आई रजा उर रहमान ने 14 लोगो पर नामजद करते हूए प्राथमिकी दर्ज कराया है।

जांच करने गई राजापाकर की पुलिस पर असामाजिक तत्वों द्बारा पथराव 14 पर नामजद प्राथमिक दर्ज

इस संबंध मे जानकारी देते हूए थाना अध्यक्ष नौशाद आलम ने बताया है कि रविवार की संध्या6:15बजे राजापाकर थाना मे पदस्थापित एस आई रजा उर रहमान पुलिस बल के साथ थाना क्षेत्र के चौसीमा कल्याणपुर गांव मे एक आवेदन के आलोक मे जांच करने ग्ए थे ।

जहां ग्रामीणों द्बारा उनके साथ धक्का मुक्की गाली ग्लौज करते हूए पथराव किया गया।किसी तरह जान बचाकर पुलिस वहां से बैरन वापस चली आई।सरकारी कामकाज मे असामाजिक तत्वों द्बारा बाधा डाला गया।एस आई रजाउर रहमान द्बारा दीए ग्ए आवेदन पर उक्त गांव के फुल मोहम्मद बिगु सहनी रघूवीर सहनी ममता देवी, गायत्री देवी समेत14लोगो पर सरकारी काम मे बाधा डालने गाली ग्लौज करने पुलिस पर पथराव करने का आरोप लगाते हूए प्राथमिकी दर्ज कराया है।

 

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स