राजापाकर शनिवार हाट पर राजस्व महाअभियान शिविर: जमाबंदी सुधार और नामांतरण पर विशेष जानकारी
वैशाली जिले के राजापाकर दक्षिणी पंचायत में शनिवार हाट चौक पर राजस्व महाअभियान शिविर आयोजित, सीओ और राजस्व अधिकारियों ने ग्रामीणों को दी जानकारी

वैशाली। राजापाकर दक्षिणी पंचायत के शनीचर हाट चौक स्थित जनता पुस्तकालय परिसर में गुरुवार को राजस्व महाअभियान के तहत शिविर सह कैंप का आयोजन किया गया। इस मौके पर सीओ गौरव कुमार, राजस्व पदाधिकारी जूली कुमारी, बीडीओ आनंद प्रकाश सहित कई राजस्व कर्मी और जमाबंदीधारी उपस्थित रहे।
शिविर में सीओ गौरव कुमार ने लोगों को जमाबंदी सुधार, नामांतरण और बटवारे की प्रक्रियाओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मृतक रैयत के नाम हटाकर वंशावली के अनुसार जीवित उत्तराधिकारियों के नाम दर्ज किए जाएंगे। आपसी बटवारे के लिए पहले वंशावली तैयार कर सभी भाई-बहनों के बीच जमीन का बराबर बंटवारा करना होगा।
कार्यक्रम में मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने की प्रक्रिया भी स्पष्ट की गई। बताया गया कि मुखिया और सरपंच की अनुशंसा पर पंचायत सचिव द्वारा मृत्यु प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा। वहीं, यदि किसी भूमि में बहन का नाम शामिल नहीं करना हो तो बहन से मजिस्ट्रेट के सामने शपथ पत्र बनवाकर आवेदन के साथ संलग्न करना होगा।
इस शिविर में शिविर प्रभारी अमित कुमार रंजन, कर्मचारी मुनाजिर हुसैन, नथुनी प्रसाद सिंह, रंजन कुमार, सीताराम सिंह, शत्रुघ्न सिंह, गजेंद्र सिंह, शिवनाथ सिंह, गोपाल सिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया।