Breaking Newsबिहार

राजापाकर एसबीआई के शाखा प्रबंधक हूए कोरोना पाँजिटिव।

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार

हाजीपुर वैशाली।राजापाकर-कोरोना किसी को भी बखश नही रहा है।चाहे पत्रकार हो चिकित्सा कर्मी हो शिक्षक हो या बैक कर्मी हो सभी कोरोना से पीड़ित हो रहे है।राजापाकर स्थित भारतीय स्टेट बैक शाखा प्रबंधक पुंकेसर विजेता भी इसकी चपेट मे आ ग्ए है।नतीजन शाखा मे ताले लटक ग्ए है।शाखा प्रबंधक ने कोरोना संक्रमित हो जाने की स्वयं जानकारी बैक मे भेजा है।बैक मे सूचना मिलते ही कुछ समय के लिए सभी बैक कर्मियों के बीच अफरातफरी का माहौल हो गया।आननफानन मे बैक को सेनिटाइज कराया गया तथा ताला बंद कर वरीय पदाधिकारी को इसकी जानकारी दे दी गई है।इसके पूर्व प्रखंड के रानीपोखर स्थित सेट्रल बैक के शाखा प्रबंधक एवं सहायक शाखा प्रबंधक भी कोरोना पाँजीटिव हो गये थे।वही पत्रकार स्वास्थ्य कर्मी शिक्षक बैक कर्मी सहित सभी तबके के लोग कोरोना पाँजिटिव हो रहे है।इधमे से कुछ जान भी गवां रहे है।जिसके कारण दहशत व्याप्त है।उधर स्वास्थ्य उपकरण की कमी ने दोहरे चितां मे डाल दिया है।

फोटो संलग्न

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स