राजापाकर (वैशाली)।
प्रखंड कार्यालय राजापाकर के सभागार में बुधवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया, जिसमें प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों से बड़ी संख्या में ग्रामीण अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचे। जनता दरबार के दौरान प्रखंड एवं अंचल कार्यालय सहित सभी विभागों के पदाधिकारियों ने अपने-अपने कार्यालयों में जनता की समस्याएं सुनीं और मौके पर ही कई मामलों का समाधान किया।

प्रखंड विकास पदाधिकारी सूर्य प्रताप सिंह ने बताया कि जनता दरबार में नल-जल योजना, अनुरक्षकों के मानदेय, सामाजिक एवं प्रशासनिक समस्याओं से जुड़े कई मामले सामने आए, जिन पर संबंधित विभागों द्वारा त्वरित कार्रवाई की गई।
वहीं राजस्व पदाधिकारी जुली कुमारी ने राजस्व कार्यालय में भूमि विवाद से संबंधित अनेक मामलों की सुनवाई की। ग्रामीणों ने परिमार्जन, दाखिल-खारिज एवं पारिवारिक बंटवारे से जुड़े विवादों की शिकायतें रखीं। राजस्व पदाधिकारी ने मामलों की जांच कर समाधान की प्रक्रिया की जानकारी दी तथा कुछ मामलों को संबंधित हल्का के राजस्व कर्मचारी को रिपोर्ट के लिए भेजा।
राजस्व महाअभियान के तहत ऑफलाइन आवेदन देने वाले लोगों ने ऑनलाइन आवेदन की स्थिति के बारे में जानकारी ली।
अधिकारियों ने बताया कि सभी ऑफलाइन आवेदनों को ऑनलाइन कर दिया गया है और भूमि से संबंधित सभी कागजात राजस्व विभाग के पोर्टल पर अपलोड कर दिए गए हैं, जिन्हें अब किसी भी साइबर कैफे से डाउनलोड किया जा सकता है। इससे लोगों को राजस्व कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे।
जनता दरबार के दौरान प्रखंड एवं अंचल कार्यालय के कर्मी सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।