राजापाकर/वैशाली। प्रधानमंत्री जननी सुरक्षा योजना के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजापाकर में गर्भवती माताओं के स्वास्थ्य की जांच हेतु विशेष शिविर का आयोजन किया गया।

इस शिविर में कुल 64 महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और उन्हें आवश्यक दवाइयाँ प्रदान की गईं। जांच के दौरान 16 उच्च जोखिम गर्भवती महिलाओं की पहचान की गई और उन्हें विशेष दिशा-निर्देश दिए गए।

स्वास्थ्य जांच में डॉ. एसपी उपाध्याय, डॉ. मनीषा और डॉ. जितेंद्र मोहन पासवान ने सक्रिय रूप से भाग लिया। उनकी कार्य में एएनएम शोभा कुमारी, शांति कुमारी, किरण कुमारी और गुंजन कुमारी ने सहयोग किया। महिलाओं की हीमोग्लोबिन, एचआईवी, वजन और ब्लड प्रेशर जैसी जांचें की गई।

शिविर में गर्भवती महिलाओं को विटामिन बी कंपलेक्स, आयरन और कैल्शियम की गोलियाँ दी गईं। साथ ही पौष्टिक आहार जैसे हरे साग, सब्जी, फल, दूध और अंडा खाने की सलाह दी गई। प्रसव के लिए नजदीकी सरकारी स्वास्थ्य केंद्र में जाकर प्रशिक्षित नर्स और डॉक्टर की देखरेख में सुरक्षित प्रसव कराने की सलाह दी गई।
इस अवसर पर अशा कार्यकर्ता प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों से महिलाओं को शिविर में लाने में सहयोगी रही। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण करने पहुंचे सिविल सर्जन डॉ. श्यामनंदन प्रसाद ने मीडिया से बातचीत में बताया कि गर्भवती महिलाओं के लिए शिविर में मिलने वाली सुविधाओं में पर्याप्त नाश्ता और पानी प्रदान किया जाता है।