संवाददाता : राजेन्द्र कुमार
राजापाकर / वैशाली
प्रखंड क्षेत्र के बखरी बड़ाई पंचायत एवं भलुई पंचायत के पंचायत सरकार भवन सहित अन्य पंचायतों के पंचायत भवन और सामुदायिक भवन परिसरों में किसान निबंधन (फार्मर आईडी) बनाने को लेकर विशेष शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में अंचलाधिकारी गौरव कुमार एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी सूर्य प्रताप सिंह की उपस्थिति में किसान निबंधन एवं केवाईसी का कार्य किया गया। इस दौरान अंचल व प्रखंड कार्यालय में कार्यरत सभी डाटा ऑपरेटर, राजस्व कर्मचारी और कृषि सलाहकार मौजूद रहे।

राजापाकर दक्षिणी पंचायत स्थित जनता पुस्तकालय परिसर में भी विशेष शिविर लगाया गया। हालांकि बड़ी संख्या में किसानों के नाम से जमीन नहीं होने के कारण उनका निबंधन नहीं हो सका। कृषि एवं राजस्व विभाग के निर्देशानुसार किसान निबंधन के लिए आवेदक किसान के नाम से जमीन की लगान रसीद होना अनिवार्य है।
वार्ड सदस्य सुनील कुमार सिंह ने बताया कि लगभग 90 प्रतिशत किसानों की जमीन उनके पूर्वजों के नाम पर दर्ज है, जिससे किसान निबंधन प्रक्रिया में भारी परेशानी हो रही है।
प्रखंड विकास पदाधिकारी सूर्य प्रताप सिंह ने बताया कि शाम 5 बजे तक प्रखंड के सभी पंचायतों में कुल 810 किसानों का निबंधन किया जा चुका है।
उन्होंने बताया कि जिन किसानों का पहली बार किसान निबंधन हो रहा है, उन्हें अपने नाम से जमाबंदी, आधार कार्ड, मोबाइल नंबर और जमीन की रसीद के साथ शिविर में आना होगा। पहले केवाईसी की जाएगी, उसके बाद किसान निबंधन किया जाएगा, ताकि उन्हें सरकार की योजनाओं का लाभ मिल सके।
किसान निबंधन दो चरणों में किया जा रहा है।
पहला चरण 6 जनवरी से 9 जनवरी तक और दूसरा चरण 18 जनवरी से 21 जनवरी तक आयोजित किया जाएगा। इस बीच पंचायत कर्मियों द्वारा घर-घर जाकर भी किसान निबंधन का कार्य किया जाएगा।
शिविर में अंचल कार्यपालक सहायक नवीन कुमार, शेखर कुमार, संगम कुमार, रामदयाल राय, शिवपूजन पंडित, देवेंद्र प्रसाद सिंह, अमीन विकास कुमार, रोबिन कुमार, मुकेश कुमार, वार्ड सदस्य सुनील कुमार सिंह, दीनदयाल सिंह सहित कई किसान उपस्थित रहे।