Breaking Newsअंबेडकर नगरउतरप्रदेश

Ambedkar Nagar : वन विभाग के द्वारा जन जागरूकता निकाली गई रैली

संवाददाता पंकज कुमार । अंबेडकरनगर जिले के विधानसभा क्षेत्र आलापुर अंतर्गत लोकमान्य ग्रामोद्योग इंटर कॉलेज नरियांव फतेहपुर में वन विभाग बसखारी रेंज द्वारा पारिस्थितिकीय एवं पर्यावरण जन जागरूकता कार्यक्रम मनाया गया ।

वन विभाग के द्वारा जन जागरूकता निकाली गई रैली।

मालूम हो पारिस्थितिकीय एवं जन जागरूकता कार्यक्रम में विद्यालय के सैकड़ों छात्र छात्राओं ने रैली निकालकर लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया तथा वाद विवाद प्रतियोगिता और चित्रकला की प्रतियोगिता में 100 छात्र एवं 20 छात्राओं ने प्रतिभाग किया । प्रतियोगिता में प्रथम से पंचम स्थान तक पाने वाले छात्र छात्राओं को वन विभाग द्वारा पुरस्कृत किया गया ।

वन विभाग बसखारी रेंज द्वारा लोकमान्य ग्रामोद्योग इंटर कॉलेज नरियांव फतेहपुर में क्षेत्रीय वनाधिकारी विजय कुमार श्रीवास्तव डिप्टी रेंजर अरुण कुमार श्रीवास्तव व वन दरोगा जगदीश प्रसाद सुनील कुमार सिंह दुर्गेश श्रीवास्तव शिवांशु श्रीवास्तव व अन्य अधीनस्थ कर्मचारियों के साथ विद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं अध्यापकों द्वारा सर्वप्रथम रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया गया इसके बाद विद्यालय में वाद-विवाद एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।

वाद विवाद प्रतियोगिता तथा चित्रकला की प्रतियोगिता में विद्यालय के छात्र छात्राओं ने भाग लिया इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य राजाराम अंबेश रमाकांत पवन कुमार द्विवेदी सहित सभी विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे । क्षेत्रीय वनाधिकारी विजय कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि धरती को हरा भरा एवं पर्यावरण को शुद्ध रखने के लिए लोगों के बीच जन जागरूकता अति आवश्यक है जिससे हमारा पर्यावरण सुरक्षित रहे ।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स