संवाददाता गुलाब चन्द्र गौतम
प्रतापगढ़ के तहसील कुंडा हथिगवां थाना क्षेत्र के अंतर्गत बलीपुर गांव निवासी राजेंद्र सिंह, उनके पुत्र अभय सिंह ट्रैक्टर लेकर जा रहे थे, कि पड़ोस के ही रहने वाले दबंगों से कहासुनी हो गई । दबंग पड़ोसियों ने राजेंद्र सिंह, तथा उनके पुत्र अभय सिंह के ऊपर फायरिंग झोंक दिए। जिससे गोली लगने से मौके पर ही पिता पुत्र की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही कई थानों की फोर्स घटनास्थल पर मौजूद है ।