प्रगतिशील समाजवादी पार्टी का चुनावी शंखनाद

बांके बिहारी हमें धैर्य व साहस प्रदान करना, कि न्याय युद्ध में हम घमंडी राजनीतिक दलों का घमंड तोड़ने के साथ, सूबे से अत्याचारी शासन समाप्त कर सकें- शिवपाल सिंह यादव l
पवित्र व ऐतिहासिक भूमि से चुनावी शंखनाद सामाजिक परिवर्तन यात्रा अहम संकेत साबित होगा l यह सामाजिक परिवर्तन यात्रा भारतीय जनता पार्टी को सत्ता से बेदखली के लिए पर्याप्त होगी वहीं अन्य विरोधी दलों के ताबूत में आखिरी कील साबित होगी जो वक्त के हिसाब से खुद को परिवर्तित नहीं कर पाए और अपने घमंड में दूसरे को छोटा समझते रहे l
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के मुखिया उत्तर प्रदेश की राजनीति में अपना अहम कद रखने वाले शिवपाल सिंह यादव द्वारा 12 अक्टूबर 2021 को सामाजिक परिवर्तन यात्रा शुरू करने के पीछे बड़ा लक्ष्य है -कि सामाजिक परिवर्तन के बिना राजनीतिक परिवर्तन असंभव है ? वह राजनीतिक परिवर्तन के साथ सामाजिक परिवर्तन भी चाहते हैं l जहां जाति विहीन, वर्ग विहीन सामाजिक तथा आर्थिक समता पूरी तरह कायम हो,ताकि डॉ राम मनोहर लोहिया, जयप्रकाश नारायण तथा चौधरी चरण सिंह की विचारधारा को पुष्पित तथा पल्लवित किया जा सके l
शिवपाल सिंह का मानना है कि वर्तमान समय में प्रदेश सरकार के अधिकारियों की लूट आम बात हो गई है बिना रिश्वत दिए मुर्दों का क्रिया कर्म भी नहीं हो पा रहा है l एक तरफ हत्या बलात्कार तथा पुलिस उत्पीड़न के मामलों में भारी वृद्धि हुई है तो दूसरी ओर सरकार द्वारा अपराधियों को बचाए जाने, संरक्षण प्रदान करने की घटनाओं ने शासन प्रशासन के चाल चलन पर सवालिया निशान लगा दिया है l किसानों पर लाठीचार्ज ,पानी की बौछारें तथा सत्ताधारी दल द्वारा संरक्षित गुंडों से शांत प्रिय प्रदर्शन पर कार से रौंद देना हिटलर शाही शासन की पराकाष्ठा है l दूसरी ओर कुछ गिने-चुने धन्ना सेठों के पक्ष में बैठी सरकार भूल गई है कि भारत का असली निर्माता अन्नदाता किसान ही है ,हमें उनके हकों की लड़ाई लड़नी है l
यदि हम सरकार में आए तो किसानों की मांगें सरकारी स्तर पर पूरी करगे l शिवपाल सिंह यादव की पुरजोर कोशिश होगी कि बढ़ी हुई बिजली की दरें वापस हो, बलात्कार अपहरण से मुक्ति के साथ भयमुक्त वातावरण का निर्माण हो, बेरोजगारों को रोजगार या रोजगार भत्ता, रुके हुए विकास विकास कार्य को चालू करना ,बुनकर मजदूर तथा रेहड़ी ,खोमचे वाले तथा किसानों के कल्याण के लिए नई सरकारी नीति बनाकर उन्हें कल्याण मार्ग पर ले जाने का कार्य किया जाएगा l
वर्तमान सरकार द्वारा चरम पर पहुंचाई गई महंगाई पर लगाम लगाकर गरीबों के कल्याण हेतु योजनाएं संचालित की जाएंगी l अंत में सामाजिक परिवर्तन यात्रा के गवाह बने लाखों लोगों को संदेश देते हुए कहा कि यह परिवर्तन यात्रा अब सत्ता तक पहुंचकर ही रुकेगी l हम सत्ता की चाबी हैं l हमें लक्ष्य तक पहुंचने के लिए निरंतर कार्य करना है lबिना थके, बिना विश्राम कर सम्मानित जनता के बीच जाकर लक्ष्यों को समझाकर भाजपा को सत्ता से बेदखल करना है l साथ ही घमंडी स्वभाव के राजनीतिक दलों को उनकी औकात बतानी होगी l हम सबको डॉक्टर लोहिया तथा चौधरी चरण सिंह के सपनों को साकार करना होगा l जनता ने पूरे जोश खरोश से अपने नेता के आव्हान का स्वागत किया और नेता जी शिवपाल सिंह से आह्वान किया कि –
जुल्म ज्यादती रोककर शिवपाल आगे आइए ,
संहार करने दुष्ट का शिवपाल आगे आइए l
आपसे मिलकर प्रगति विस्तार होगा अमन का,
हौसलों में पर लगे शिवपाल आगे आइए l
आपसे खेती किसानी श्रम जगत को आस है ,
आपके स्वागत में हम शिवपाल आगे आइए l
लेखक: डॉ धर्मेंद्र कुमार