मेरठ न्यूज: वामा सारथी, पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वाधान में पुलिस लाईन्स में कार्यक्रम आयोजित

संवाददाता: मनीष गुप्ता
आज 01 नवंबर को वामा सारथी, उत्तर प्रदेश पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वाधान में दीपावली के शुभ अवसर पर पुलिस लाईन्स, मेरठ में श्रीमती सोनिया गोयल धर्मपत्नी पुलिस महानिदेशक, उत्तर प्रदेश/अध्यक्षा वामा सारथी, उत्तर प्रदेश पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोशियेशन महोदया द्वारा वामा सारथी नर्सरी, अध्ययन कक्ष, बारबर शॉप का उदघाटन एवं महोदया के निर्देशन में “स्वच्छता अभियान प्रतियोगिता” का आयोजन किया गया, जिसके अन्तर्गत आवासों की साफ-सफाई, रंगाई-पुताई, किचन गार्डन, घर की साज-सज्जा आदि के मूल्यांकन के आधार पर ग्रुप-03 (सहायक उपनिरीक्षक (एम), मुख्य आरक्षी, आरक्षी हेतु) एवं ग्रुप-04 (चतुर्थ श्रेणी हेतु) के प्रतिभागियों को अध्यक्षा वामा सारथी-जोनल/परिक्षेत्र/जनपदीय) श्रीमती शालिनी सभरवाल धर्मपत्नी श्री राजीव सभरवाल, अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन, मेरठ , श्रीमती स्वाती त्रिपाठी धर्मपत्नी श्री प्रवीण कुमार, पुलिस महानिरीक्षक, मेरठ परिक्षेत्र, मेरठ, श्रीमती प्रियंका चौधरी धर्मपत्नी श्री प्रभाकर चौधरी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मेरठ, श्रीमती ट्विंकल झा धर्मपत्नी श्री केशव कुमार, पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण, मेरठ, श्रीमती दीप्ति भट्नागर धर्मपत्नी श्री चन्द्रकान्त मीणा, सहायक पुलिस अधीक्षक, मेरठ के कर-कमलों द्वारा पुरस्कृत किया गया ।
उक्त अवसर पर श्रीमती पूनम सिरोही, क्षेत्राधिकारी, सदर देहात, मेरठ, निरीक्षक प्रतिभा सिंह, प्रभारी एन्टी रोमियो सैल, मेरठ, उपनिरीक्षक रीमा देवी, प्रभारी ए0एच0टी0यू0, मेरठ, उपनिरीक्षक मोनिका जिन्दल, थानाध्यक्ष, महिला थाना, मेरठ, उपनिरीक्षक सीमा, पुलिस लाईन, मेरठ उपस्थित हुई । ग्रप-03 में प्रथम पुरस्कार श्रीमती राजन पत्नी कृष्णपाल राठी आवास संख्या-II-13, द्वितीय पुरस्कार-श्रीमती नीलम पत्नी राहुल कुमार आवास संख्या- II-1, तृतीय पुरस्कार श्रीमती पूनम पत्नी धर्मेन्द्र मलिक आवास सख्या-पी-21, सांत्वना पुरस्कार श्रीमती रेनू पत्नी रामेन्द्र आवास संख्या-पी-13 एवं सांत्वना पुरस्कार श्रीमती संचिता शर्मा पत्नी आशीष दुबे आवास संख्या-ए-05 को क्रमशः रेफ्रिजरेटर, वाशिंग मशीन, माईक्रोवेव, इण्डक्शन चूल्हा, सेंडविच मेकर प्रदान किये गये । ग्रप-04 में प्रथम पुरस्कार श्रीमती नीतू पत्नी फतेह सिंह आवास संख्या-वी-01, द्वितीय पुरस्कार-श्रीमती हेमा देवी पत्नी वंशी लाल आवास संख्या -एस-25, तृतीय पुरस्कार श्रीमती शकुन्तला पत्नी सुशील कुमार आवास सख्या-पी-22, सांत्वना पुरस्कार श्रीमती मंजू लता आवास संख्या-क्यू-07 एवं सांत्वना पुरस्कार श्रीमती कोमल पत्नी विजय आवास संख्या-क्यू-31 को क्रमशः रेफ्रिजरेटर, वाशिंग मशीन, माईक्रोवेव, इण्डक्शन चूल्हा, सेंडविच मेकर एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गये । दीपावली के शुभ अवसर पर उपस्थित महिला पुलिस परिवारीजन को कैंडिल व अरोमा दीयें प्रदान किये।